शिवहर: बिहार के शिवहर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी लवली आनंद ने जीत दर्ज की है. ऐसे में लवली आनंद की जीत के लिए मन्नत रखने वाले तरियानी औरा गांव निवासी बाबू सागर कुंवर औरा गांव से दंडवत प्रणाम देते हुए जिले के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल बाबा भुवनेश्वर नाथ देकुली धाम स्थान तक जाएंगे.
लवली आनंद की जीत के लिए मन्नत: बता दें कि शिवहर के तरियानी प्रखंड के औरा गांव के निवासी बाबू सागर कुंवर बुधवार की सुबह अपने गांव से दंडवत प्रणाम देते हुए जिले के भुवनेश्वर नाथ देकुली धाम स्थान के लिए रवाना हुए हैं. वहीं उन्होंने बताया कि शिवहर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी लवली आनंद की जीत के लिए उन्होंने दंडवत प्रणाम का मन्नत मांगा था.
"हमारे नेता जीत गए. शिवहर की हर विकट परिस्थितियों में आनंद मोहन और लवली आनंद शिवहर के साथ खड़े रहे हैं. शिवहर के हर दुख सुख में शिवहर के साथ रहे हैं. शिवहर के लिए बहुत बेहतर नेता हैं. इसलिए हमने मन्नत रखा था कि अगर वह जीत जाती हैं तो हम अपने घर से बाबा भुवनेश्वर नाथ तक दंडवत प्रणाम देते हुए जाएंगे और हमारी मन्नत पूरी हो गयी."- बाबू सागर कुंवर, स्थानीय
रविवार को पहुंचेंगे देकुली धाम:मन्नत मांगने वाले बाबू सागर कुंवर ने सर पर केसरिया रंग के गमछा बांधा हुआ था और तन पर केसरिया रंग के वस्त्र धारण किए हुए थे. शिवहर बाबा भुवनेश्वर नाथ भोले के दरबार में पहुंचने की गुहार लेते हुए आनंद में वह दंडवत प्रणाम देते हुए बाबा भुवनेश्वर नाथ देकुली धाम के लिए रवाना हुए. रविवार तक बाबू सागर कुंवर देकुली धाम स्थान पहुंचेंगे.