बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आनंद मोहन की पत्नी की जीत के बाद मन्नत पूरी करने निकले बाबू सागर कुंवर, लवली आनंद हुईं भावुक - Lovely Anand - LOVELY ANAND

LOVELY ANAND: लवली आनंद की शिवहर से जीत के बाद जेडीयू में जश्न का माहौल है. वहीं एक शख्स ऐसा भी जिसने लवली आनंद की जीत के लिए ईश्वर से मन्नत मांगी थी और जीत के बाद अपनी मन्नत पूरी करने निकल पड़े. जैसे ही लवली आनंद को इसका पता चला वह फौरन उस शख्स के स्वागत के लिए पहुंचीं. इस दौरान लवली आनंद भावुक नजर आईं.

लवली आनंद की शिवहर से जीत
लवली आनंद की शिवहर से जीत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 6, 2024, 3:29 PM IST

शिवहर: बिहार के शिवहर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी लवली आनंद ने जीत दर्ज की है. ऐसे में लवली आनंद की जीत के लिए मन्नत रखने वाले तरियानी औरा गांव निवासी बाबू सागर कुंवर औरा गांव से दंडवत प्रणाम देते हुए जिले के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल बाबा भुवनेश्वर नाथ देकुली धाम स्थान तक जाएंगे.

लवली आनंद की जीत के लिए मन्नत: बता दें कि शिवहर के तरियानी प्रखंड के औरा गांव के निवासी बाबू सागर कुंवर बुधवार की सुबह अपने गांव से दंडवत प्रणाम देते हुए जिले के भुवनेश्वर नाथ देकुली धाम स्थान के लिए रवाना हुए हैं. वहीं उन्होंने बताया कि शिवहर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी लवली आनंद की जीत के लिए उन्होंने दंडवत प्रणाम का मन्नत मांगा था.

"हमारे नेता जीत गए. शिवहर की हर विकट परिस्थितियों में आनंद मोहन और लवली आनंद शिवहर के साथ खड़े रहे हैं. शिवहर के हर दुख सुख में शिवहर के साथ रहे हैं. शिवहर के लिए बहुत बेहतर नेता हैं. इसलिए हमने मन्नत रखा था कि अगर वह जीत जाती हैं तो हम अपने घर से बाबा भुवनेश्वर नाथ तक दंडवत प्रणाम देते हुए जाएंगे और हमारी मन्नत पूरी हो गयी."- बाबू सागर कुंवर, स्थानीय

रविवार को पहुंचेंगे देकुली धाम:मन्नत मांगने वाले बाबू सागर कुंवर ने सर पर केसरिया रंग के गमछा बांधा हुआ था और तन पर केसरिया रंग के वस्त्र धारण किए हुए थे. शिवहर बाबा भुवनेश्वर नाथ भोले के दरबार में पहुंचने की गुहार लेते हुए आनंद में वह दंडवत प्रणाम देते हुए बाबा भुवनेश्वर नाथ देकुली धाम के लिए रवाना हुए. रविवार तक बाबू सागर कुंवर देकुली धाम स्थान पहुंचेंगे.

भावुक हुईं लवली आनंद: वहीं जैसे ही इस बात की जानकारी नवनिर्वाचित सांसद लवली आनंद को हुई, वह तुरंत ही बाबू कुंवर से मिलने पहुंचीं. लवली आनंद ने फलों की माला पहनाकर बाबू सागर कुंवर का स्वागत किया. उन्होंने नम आंखों से उनका आभार व्यक्त किया.

शिवहर से लवली आनंद की जीत: चार जून को शिवहर में जश्न का माहौल रहा. लवली आनंद की जीत के बाद जेडीयू में खुशी की लहर छा गई. लवली आनंद ने आरजेडी उम्मीदवार को 29 हजार 143 वोट से हराया. लवली आनंद को 4,76,161 वोट और राजद की रितु जायसवाल को 4,46,922 वोट मिले.

इसे भी पढ़ेंः शिवहर में मतदान संपन्न, 56.30 फीसदी मतदाताओं ने की वोटिंग, सवाल- लवली आनंद या रितु जायसवाल किसकी चमकेगी किस्मत? - Sheohar Lok Sabha Seat

इसे भी पढ़ेंः NDA उम्मीदवार लवली आनंद ने भोलेनाथ के दरबार में की जीत की दुआ, जनता से पुराना रिश्ता बताकर की बड़ी अपील - VOTING IN SHEOHAR

ABOUT THE AUTHOR

...view details