राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हार पर प्रहलाद गुंजल बोले- गड़बड़ी और पैसे का हुआ बड़ा खेल - Prahlad Gunjal Big Statement

Prahlad Gunjal Big Statement, कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से भाजपा के ओम बिरला ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल को पराजित कर दिया. हार के बाद मीडियाकर्मियों से मुखाबित हुए प्रहलाद गुंजल ने कहा कि इस चुनाव में बड़े स्तर पर गड़बड़ी के साथ ही पैसों का खेल हुआ है.

Prahlad Gunjal Big Statement
प्रहलाद गुंजल का बड़ा आरोप (ETV BHARAT KOTA)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 4, 2024, 5:21 PM IST

गुंजल बोले- कोटा-बूंदी में हुआ पैसे का खेल (ETV BHARAT KOTA)

कोटा.कोटा-बूंदी लोकसभा सीट पर ओम बिरला ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस के प्रहलाद गुंजल को यहां हार का सामना करना पड़ा. मतगणना स्थल से रवाना होने से पहले मीडियाकर्मियों से रू-ब-रू प्रहलाद गुंजल ने कहा कि वो हार स्वीकार कर रहे हैं. यह जनता का जनादेश है. आगे कमियों की समीक्षा की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें यहां जीत की उम्मीद थी, लेकिन कुछ गड़बड़ियां हुई हैं. हमारे उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं आया.

कांग्रेस प्रत्याशी ने आगे कहा कि लाडपुरा और रामगंजमंडी से उन्हें अच्छे मत मिलने के आसार थे. अगर हम रामगंजमंडी से बराबर हो जाते तो चुनाव जीत जाते. कहीं न कहीं गड़बड़ी हुई है. हम पूरा एनालिसिस करेंगे. हालांकि, इस सीट पर मोदी का कोई मैजिक नहीं चला. साथ ही अंतिम समय पर पैसों का भी खेल चला.

इसे भी पढ़ें -कोटा-बूंदी सीट पर इस बार लगेगी हैट्रिक, जानें भाजपा-कांग्रेस का सियासी समीकरण - Kota Bundi Lok Sabha Result

आखिरकार उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनाव में अथक मेहनत व पूरी सक्रियता से लगने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि हार जीत तो चलती रहती है, लेकिन अब हम संगठन को मजबूती करने का काम करेंगे. बता दें कि कोटा-बूंदी लोकसभा सीट पर करीब 40 हजार वोट से प्रहलाद गुंजल चुनाव हारे हैं. वहीं, बीते लोकसभा चुनाव में बिरला की 2.79 लाख वोटों से जीत हुई थी. इस बार की जीत का अंतर काफी कम रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details