दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली एनसीआर में बढ़े सीएनजी के दाम, ऑटो-टैक्सी वाले पूछ रहे महंगाई पर कब लगेगी लगाम ? - CNG PRICE HIKE

CNG PRICE HIKE: दिल्ली-NCR में CNG एक रुपया महंगी हो गई है, जिसके बाद दिल्ली में एक किलो सीएनजी के लिए 75.09 रुपये चुकाने होंगे. जबकि नोएडा, गाजियाबाद में 79.70 रुपये प्रति किलो सीएनजी लोगों को मिलेगी. इस रेट इजाफे पर ऑटो-टैक्सी चालकों ने अपनी चिंता जाहिर की है.

दिल्ली एनसीआर में सीएनजी के बढ़े दाम
दिल्ली एनसीआर में सीएनजी के बढ़े दाम (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 22, 2024, 12:39 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर के लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है. आज सुबह से सीएनजी के दाम बढ़ गए हैं. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमत एक रुपये प्रतिकिलो की दर से बढ़ा दी है. राजधानी दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी की गई है. बता दें कि इसी साल मार्च महीने में सीएनजी के दाम में 2.50 रुपये की कटौती की गई थी. लेकिन एक बार फिर से सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी की वजह से इसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ेगा. दिल्ली में ऑटो-टैक्सी चलाने वालों को इस बढ़ोतरी के बाद बजट बिगड़ने का डर सता रहा है.

ट्रांसपोर्ट की गाड़ी चलाने वाले राहुल सिंह ने बताया कि लगातार सीएनजी के दामों में वृद्धि हो रही है जिसकी वजह से घर चलाना मुश्किल हो रहा है कभी सीएनजी के दाम बढ़ते हैं, तो कभी दूध के दम बढ़ जाते हैं. कभी गैस के दाम बढ़ते हैं यह दाम बढ़ते ही जा रहे हैं. महंगाई कम नहीं हो रही है. आमदनी वहीं की वहीं है. हमारी आमदनी में कोई इजाफा नहीं हो रहा है. राजधानी दिल्ली में हर चीज के दाम बढ़ते जा रहे हैं और गरीब आदमी क्या करेगा.

वहीं ऑटो चालक अख्तर अली ने बताया कि वह अभी सीएनजी भरवा कर आए हैं अभी पता चला है कि 1 रुपए से ज्यादा बढ़ गया है और ऐसे अगर हर रोज सीएनजी के दामों में इजाफा होगा तो कैसे काम चलेगा पिछले 15 सालों से वह ऑटो चला रहे हैं जब ऑटो चलाते थे जब 35 रुपए प्रति किलोग्राम सीएनजी था. लेकिन आज दुगने से ज्यादा दाम हो चुके हैं और अब खर्चा भी बढ़ गया है. पहले ऑटो चलाना आसान था लेकिन आज ऑटो चलाना बहुत मुश्किल हो गया है, घर चलाना मुश्किल हो रहा है. इस समय सिर्फ घर का गुजर बसर ही हो रहा है बिल्कुल पैसा नहीं बच रहा है.

वही ट्रांसपोर्ट चालक प्रमोद कुमार ने बताया कि महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ रही है, हम काफी गरीब हैं बिहार से यहां पर गाड़ी चलाते हैं. लेकिन दिन प्रतिदिन सीएनजी के दाम बढ़ रहे हैं. कभी पेट्रोल के कभी डीजल के, कभी गैस के तो कभी दूध के लेकिन अब तो सीएनजी के भी दाम तेजी के साथ बढ़ रहे हैं घर चलाना बहुत मुश्किल हो रहा है.

दिल्ली में CNG के नए दाम
दिल्ली में पहले सीएनजी के दाम 74.09 रुपए प्रति किलो अब 75.09 है. नोएडा में पहले 78.70 अब 79.70, ग्रेटर नोएडा में पहले 78.70 अब 79.70,गाजियाबाद में पहले 78.70 अब 79.70, मेरठ में पहले 79.08, अब 80.08 रुपए प्रतिकिलो है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली-NCR में महंगी हुई CNG, आज से लागू हुए नए दाम, जानें आपके शहर में क्या है रेट ? -

ABOUT THE AUTHOR

...view details