दुमका:झारखंड मुक्ति मोर्चा में राजमहल लोकसभा सीट से विजय हांसदा को अपना प्रत्याशी बनाया है. विजय हांसदा 2014 और 2019 में लगातार इस सीट से जीत दर्ज कर रहे हैं. तीसरी बार टिकट मिलने के बाद उन्होंने दुमका में ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि इस बार भी उनकी जीत पक्की है. उन्होंने कहा कि वे जनता के लिए जो कार्य किए हैं और केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों को मुद्दा बनाकर चुनावी मैदान में जाएंगे. विजय हांसदा टिकट मिलने के बाद दुमका के खिजुरिया स्थित शिबू सोरेन के आवास पर बसंत सोरेन से मिलने पहुंचे थे और यहीं पर उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत की.
गुरुजी और हेमंत सोरेन को दिया धन्यवाद
विजय हांसदा ने कहा कि 'लगातार तीसरी बार मुझ पर भरोसा जताने के लिए मैं अपने पार्टी सुप्रीमो गुरुजी और कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को धन्यवाद देता हूं.' उन्होंने कहा कि वे जनता से लगातार जुड़े रहे हैं. उनके हर सुख-दुख में उनके साथ खड़े रहे हैं. इसके साथ ही झारखंड और अपने क्षेत्र के जो मुद्दे हैं उन्हें संसद में उठाने का काम किया निश्चित रूप से जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देगी.
केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों और कार्यशैली को जनता के बीच ले जाऊंगा- विजय हांसदा
विजय हांसदा ने कहा कि आज पूरे देश में लोकतंत्र विरोधी कार्य हो रहे हैं. इलेक्टोरल बांड एक बड़ा घोटाला है. जाति धर्म के नाम पर देश को बांटा जा रहा है. इन सब से देश अंधकार में जा रहा है. अभी उनके सामने कौन प्रतिद्वंदी है, इससे ज्यादा महत्व रखता है कि केंद्र सरकार की नीतियां जो जन विरोधी हैं, उसे जनता तक ले जाएं. देश में महंगाई भ्रष्टाचार का आलम है, जनता इससे त्रस्त है. यह सब लोगों तक पहुंचाना है. झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम जो लगातार अपनी ही पार्टी के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं, उनके बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर हम लोग बाद में बात करेंगे.