उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी के 13 साल बाद प्रोफेसर को पता चला पत्नी कर चुकी निकाह, धर्म परिर्वतन भी किया, धोखा देकर लिए सात फेरे - professor cheated by his wife

प्रयागराज में 13 साल बाद एक प्रोफेसर को पता चला कि पहले उनकी पत्नी ने निकाह किया था. धर्मपरिवर्तन भी किया था. उन्हें धोखे में रखकर शादी रचाई गई. प्रोफेसर ने पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

after 13 years of marriage professor came to know wife already got nikah she cheted him hindi news
after 13 years of marriage professor know wife already got nikah. (photo credit: etv bharat gfx)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 7:46 AM IST

प्रयागराजः प्रयागराज के इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर ने पत्नी पर धोखा देने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवा दिया है. विश्वविद्यालय के छात्रों को पढ़ाने वाले शिक्षक ने अपनी पत्नी पर 13 साल पहले झूठ बोलकर धोखे से शादी करने का आरोप लगाया है.साथ घर में बवाल कर बेटे को मां से अलग करने का आरोप भी पत्नी पर लगाया है. शिक्षक ने पत्नी के अलावा साली और सास पर भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है. शिक्षक ने शादी के 13 साल बाद पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ धोखा देने और उत्पीड़न करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है.


दरअसल, इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में शिक्षक के रूप में तैनात एसोसिएट प्रोफेसर ने पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई. पुलिस को दी गई शिकायत में शिक्षक ने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए. कहा कि उनकी शादी 13 साल पहले असम की रहने वाली युवती से हुई थी. जिस वक्त उनकी शादी हुई उससे पहले उनकी पत्नी ने किसी मुस्लिम युवक से शादी की थी और उस पति को छोड़ने के बाद खुद को गैर शादीशुदा बताते हुए शिक्षक से शादी कर ली.


आरोप है कि पत्नी के कुंवारे होने के झूठ में उसके घरवाले भी शामिल थे और सभी ने मिलकर पहली शादी की बात छिपाकर उनकी शादी करवा दी थी.यही नहीं शिक्षक ने यह भी आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी ने मुस्लिम युवक से शादी करने के लिए अपना धर्म भी परवर्तित कर लिया था. यह सभी बातें उसने छिपाई गयी और झूठ के बुनियाद पर उनकी शादी हो गयी. शादी के बाद से ही पति पत्नी के रिश्ते ठीक नहीं हुई. उसी दौरान शिक्षक की पत्नी ने अपनी सास के साथ इतना विवाद किया कि बेटे को मां से अलग रहना पड़ा.

प्रोफेसर का कहना है कि 2011 में असम की युवती से उनकी शादी हुई थी. एक महीने पहले उन्हें अपने घर के कमरे में कुछ ऐसे दस्तावेज मिले जिससे उन्हें पता चला कि 13 साल पहले उनसे शादी से पहले उनकी पत्नी ने धर्म परिवर्तन करके मुस्लिम युवक से ब्याह रचाया था. शादी के बाद वो दिल्ली में रहने वाले पति के साथ रहती थी और कुछ समय बाद उससे अलग होकर 2011 में उनके साथ शादी कर ली.


शादी से पहले शिक्षक को उसकी पत्नी ने पहले से शादी शुदा होने की बात नहीं बतायी न ही उसके घरवालों ने इस बात का जिक्र किया.शादी के बाद जब उनका पत्नी से विवाद शुरू हुआ तो पत्नी की मां और बहन ने आकर उनका उत्पीड़न शुरू कर दिया. जबरन दहेज के केस में फंसाने की धमकी दी साथ ही साथ ही उन्हें सोशल मीडिया में बदनाम भी किया.अब खुद को पत्नी से परेशान बताकर पुलिस अफसरों से न्याय की गुहार लगाई है. बहरहाल सिविल लाइंस थाने में प्रोफेसर की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details