दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में आज से काम पर वापस लौटेंगे अधिवक्ता, 42 दिन बाद समाप्त हुई हड़ताल - ADVOCATES STRIKE ENDS GHAZIABAD

-जिला जज व अन्य से बातचीत के बाद लिया गया निर्णय. -लाठीचार्ज के विरोध में की गई थी हड़ताल.

कल से काम पर वापस लौटेंगे अधिवक्ता
कल से काम पर वापस लौटेंगे अधिवक्ता (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 11, 2024, 10:04 PM IST

Updated : Dec 12, 2024, 7:41 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:बार एसोसिएशन गाजियाबाद के नेतृत्व में चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल 42वें दिन समाप्त हो गई. एसोसिएशन गाजियाबाद के अध्यक्ष दीपक शर्मा की तरफ से हड़ताल की समाप्ति की घोषणा की गई. बुधवार को बार एसोसिएशन गाजियाबाद द्वारा अध्यक्ष दीपक शर्मा की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की बैठक की गई. इसमें 29 अक्टूबर को हुई घटना के संबंध में जिला जज गाजियाबाद से बातचीत का निर्णय लिया गया. कार्यकारिणी के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता और पदाधिकारियों ने जिला जज गाजियाबाद से दोपहर 3:00 बजे बातचीत की, जिसके बाद एसोसिएशन द्वारा प्रस्ताव पारित कर हड़ताल समाप्त की गई.

दीपक शर्मा द्वारा जारी किए गए प्रस्ताव में कहा गया, "सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि कार्यकारिणी, वरिष्ठ अधिकारी और पदाधिकारियों के साथ जिला जज गाजियाबाद और न्यायिक अधिकारियों से बातचीत संतोषजनक रही. 29 अक्टूबर 2024 की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण मानते हुए जिला जज और न्यायिक अधिकारियों ने खेद प्रकट किया. बार व बैंच की गरिमा को बनाए रखने के लिए निर्णय लिया गया कि बार एसोसिएशन गाजियाबाद के अधिवक्ता 4 नवंबर से शुरू की गई हड़ताल को समाप्त करेंगे और 12 नवंबर से सुचारु रूप से न्यायिक कार्य करेंगे."

29 अक्टूबर को हुआ था लाठीचार्ज: प्रस्ताव में आगे कहा गया, "4 नवंबर से बार एसोसिएशन गाजियाबाद न्यायिक कामों से दूर था. ऐसे में अधिवक्ताओं को केसों की नियत डेट के बारे में जानकारी नहीं है. इस कारण 12 और 13 दिसंबर को किसी फाइल में कोई प्रतिकूल आदेश न दिए जाने की अपेक्षा की जाती है. बता दें कि 29 अक्टूबर को जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर हड़ताल किया जा रहा था. इसके चलते वादियों को काफी परेशानी हो रही थी. हड़ताल समाप्ति की घोषणा के बाद अधिवक्ता 12 दिसंबर से न्यायिक कार्य पर वापस लौटेंगे.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: मांगें पूरी होने तक जारी रहेगी कलमबंद हड़ताल, न्यायिक कार्य नहीं करेंगे वकील

कार्य करने के इच्छुक अधिवक्ता को रोका तो होगी कार्रवाई, गाजियाबाद कोर्ट में सख्ती

Last Updated : Dec 12, 2024, 7:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details