कानपुर: कानपुर चिड़ियाघर में घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर है. अब यहां पर आने वाले पर्यटक अब वन्य जीवों के दीदार के अलावा बेहद ही कम पैसों में जिप लाइन और बैलेंस द रोप जैसे दर्जनों एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकेंगे, क्योंकि यहां पर बना पहला एडवेंचर पार्क अब पर्यटकों के लिए शुरू कर दिया गया है. इस एडवेंचर पार्क के शुरू होने के बाद से पर्यटकों के अंदर बेहद खुशी और उत्साह देखने को मिल रहा है. काफी अच्छी खासी संख्या में पर्यटक कानपुर शहरी नहीं बल्कि अन्य जिलों से भी इस एडवेंचर पार्क राइड्स का मजा लेने के लिए पहुंच रहे है.
यहां आकर बेहद ही अच्छा लग रहा:एडवेंचर पार्क में राइड्स करने के लिए जौनपुर से पहुंची श्वेता विश्वकर्मा ने बताया कि यहां आकर उन्हें बेहद ही अच्छा लग रहा है. हरे भरे वातावरण के बीच इन अलग-अलग राइड्स को करके ऐसा लग रहा है जैसे मानो हम लोग उत्तराखंड के जंगल में है, क्योंकि यहां आकर हमें बिल्कुल वैसा ही फील हो रहा है. यहां पर जो राइट्स है वह बेहद कम हाइट में है. यहां आने के बाद उनका जो एक्सपीरियंस है वह काफी ज्यादा अच्छा रहा है.
कानपुर जू में शुरू हुआ एडवेंचर पार्क (Video Credit; ETV Bharat) उन्होंने कहा कि सबसे खास बात यह है कि यहां पर आप अपनी फैमिली के साथ आकर बेहद कम पैसों में ही एंजॉय कर सकते हैं. वहीं, अनिल शर्मा ने बताया कि वह कानपुर जू में अक्सर आते रहते हैं, लेकिन अब यहां पर जो एडवेंचर पार्क शुरू हुआ, उसमें वह पहली बार आए हैं. यहां आकर उन्हें काफी अच्छा लगा, क्योंकि यहां पर दर्जनों राइड्स है जिनका लोग आनंद ले सकते हैं. यहां पर सेफ्टी को लेकर भी काफी बेहतर इंतजाम किए गए हैं. अगर यही पर पैराग्लाइडिंग और शुरू हो जाए तो बहुत अच्छा रहेगा. यहां ऐसा लगा कि मानो हम उत्तराखंड के जंगल में है और वहां की राइड्स का मजा ले रहे हैं.
एडवेंचर पार्क के संचालक अर्पित ने बताया कि यहां पर एक व्यक्ति का शुल्क 100 रु निर्धारित किया गया है. इसमें आप 7 राइट्स का मजा ले सकते हैं. यहां पर जो 7 राइड्स हैं उसमें पोल वॉक, जिक जेक वॉक, ट्विन रोप, लॉन्ग वॉक, रोप स्विंग, स्टमक कॉल व जिप लाइन शामिल है.
उन्होंने बताया की, जो लोग यहां पर राइड्स के लिए आ रहे हैं हम लोग उनकी सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रख रहे हैं. सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए हम उन्हें बेल्ट, कैलीमीटर, हेलमेट, ग्लव्स समेत कई अन्य सेफ्टी इक्विपमेंट प्रोवाइड कर रहे हैं, जिससे लोगों को किसी भी तरह असुविधा न हो सके.
उन्होंने बताया कि यहां पर हर एक व्यक्ति की पूरी तरह से मॉनिटरिंग की जा रही है. लापरवाही करने वाले लोगों को राइड्स पर रोक भी जा रहा है. इस एडवेंचर पार्क में रोजाना 300 से 350 लोग आ रहे हैं. वहीं रविवार को काफी अच्छी खासी संख्या में यहां पर भीड़ भी देखने को मिलती है. कानपुर शहर ही नहीं बल्कि कई अन्य अलग-अलग जनपदों से भी लोग यहां पर राइड्स का आनंद देने के लिए पहुंच रहे हैं.
कानपुर जू के क्षेत्रीय वन अधिकारी नावेद इकराम ने बताया कि कानपुर चिड़ियाघर में आने वाले दर्शकों के लिए एक नई शुरुआत की गई है. पहली बार कानपुर जू में एडवेंचर पार्क शुरूआत की गई है. काफी अच्छी खासी संख्या में दर्शन यहां पर राइड्स का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे हैं. एडवेंचर पार्क को दो सेशन में डिवाइड किया गया है. एक जूनियर सेशन के लिए है तो वही दूसरा सीनियर सेशन के लिए जूनियर सेशन 0 से 12 तक के बच्चों के लिए जबकि 12 से ऊपर वालों के लिए सीनियर सेशन में राइड्स को उपलब्ध कराया गया है.
उन्होंने बताया कि इसे इको पर्यटन समिति के द्वारा बनाया गया है. यह पार्क मगरमच्छ बाड़े के पास स्थित है. समिति के द्वारा ही इसकी पूरी देख रेख की जा रही है. उन्होंने बताया कि,इस एडवेंचर पार्क के शुरू होने के बाद से यहां आने वाले दर्शकों की संख्या में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.
बच्चों के लिए एडवेंचर पार्क में है ये खास गेम
एडवेंचर पार्क के संचालक अर्पित ने बताया कि सीनियर सेशन के अलावा जूनियर सेशन में यानी बच्चों के लिए भी कई आकर्षक झूले और गेम्स की एडवेंचर पार्क में व्यवस्था की गई है यहां पर बच्चों के लिए कई झूले और गेम्स की भी व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही यहां पर जो उपकरण लगे हैं. उन्हें बनाने के लिए स्टील वायर, टाइटनर, लकड़ी के पटरे, स्क्रू नट बोल्ट, रोप, बाम्बे कील और ऑयल पेंट का इस्तेमाल किया गया है.
यह भी पढ़ें:51 साल का हुआ कानपुर जू , मिस्टर एलेन के नाम पर पड़ा था नाम, ये खास तोहफा मिला
यह भी पढ़ें:कानपुर चिड़ियाघर में सर्दी का सितम: बाघ, तेंदुआ और शेर ताप रहे हीटर, गर्मी के लिए खा रहे बादाम और अखरोट