बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के धनरूआ में घरेलू गैस की कालाबाजारी का उद्भेदन, 57 सिलेंडर जब्त, एक गिरफ्तार - Domestic Gas Black Marketing

Domestic Gas Black Marketing: पटना के धनरूआ में घरेलू गैस की कालाबाजारी का उद्वेदन कर लिया गया है. सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने छापेमारी कर कार्रवाई करते हुए 57 घरेलू गैस सिलेंडर को जब्त किया है. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 25, 2024, 1:33 PM IST

Domestic Gas Black Marketing
पटना के धनरूआ में घरेलू गैस के कालाबाजारी का हुआ उद्वेदन

पटना: बिहार में होली पर होने वाले घरेलू गैस के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की गई है. सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने सोमवार को धनरूआ थाना क्षेत्र में छापेमारी करते हुए 57 घरेलू गैस सिलेंडर को जब्त किया. जिसके बाद से कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है.

धनरूआ थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र के पभेडी मोड़ के पास में घरेलू गैस के अवैध कालाबाजारी और रिफिलिंग करने वालों पर गाज गिरी है. पदाधिकारी ने छापेमारी करते हुए 57 घरेलू गैस सिलेंडर को जब्त किया है. वहीं, संचालक को मौके पर ही गिरफ्तार किया है.

आरोपी संचालक शंकर कुमार गिरफ्तार:गिरफ्तार युवक की पहचान धनरूआ थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव निवासी कृष्णा प्रसाद के पुत्र शंकर कुमार के रूप में हुई है. मामले को लेकर सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि लगातार मिल रही सूचना के आधार पर पहले इसकी जांच करवाई गई. जहां पता चला कि यहां पर लगातार अवैध घरेलू गैस का भंडारण और रिफिलिंग किया जा रहा था.

दलबल के साथ छापेमारी:इसकी जांच करवाने के बाद स्पष्ट होने पर सोमवार को पूरे दलबल के साथ छापेमारी की गई है. जहां पर संचालक शंकर कुमार को मौके से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही छापेमारी के दौरान 57 घरेलू गैस सिलेंडर, तीन छोटा गैस सिलेंडर, 5 किलोग्राम का अवैध रूप से डिपलिंग करने वाला नोज जब्त किया गया.

धनुर्वा थाने में एफआईआर दर्ज: उन्होंने बताया कि इसके अलावा दो स्वतंत्र साक्षी के समक्ष जाति सूची बनाकर धनुर्वा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. बताया जा रहा कि यह इन सामग्री को धनरूआ भारत गैस एजेंसी के संचालक प्रमोद कुमार को जिम में नाम के आधार पर सपोर्ट किया गया है.

"आरोपी शंकर कुमार के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तारी की गई है. हमें छापेमारी के दौरान कालाबाजारी कर रहे 57 बड़े गैस सिलेंडर, 5 किलो के तीन छोटे सिलेंडर के साथ 5 किलोग्राम का अवैध रूप से डिपलिंग करने वाला नोज जब्त किया गया." - निर्भय कुमार, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी, मसौढ़ी अनुमंडल

इसे भी पढ़े- अवैध नर्सिंग होम में ऑपरेशन के बाद जच्चा की मौत, रातों रात गायब हुआ अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details