लखनऊ:प्राविधिक शिक्षा परिषद से सम्बद्ध फार्मेसी कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया इस साल दिसंबर महीने से पहले पूरी होने की संभावना लगभग समाप्त हो चुकी है. प्राविधिक शिक्षा परिषद से जुड़े 2051 फार्मेसी कॉलेजों में मान्यता संबंधित प्रक्रिया को फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने 30 नवंबर 2024 तक पूरा करने करने की सूचना उत्तर प्रदेश सरकार व विभाग को भेजी है. ऐसे में अगर पीसीआई नवंबर 30 तक सभी कॉलेजों को मान्यता की मंजूरी देता है तो प्राविधिक शिक्षा परिषद उसके बाद अपने स्तर से कॉलेज की संबद्धता को पूरा करेगा, फिर जाकर इन सभी कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया को शुरू कर पाएगा. ऐसे में जनवरी 2025 से पहले कॉलेजों में सत्र 2024-25 की पढ़ाई शुरू होने की संभावना नहीं दिख रही है.
30 नवंबर से पहले नहीं जारी हो सकती एनओसी :फार्मेसी काउंसिल ऑफ़ इंडिया के रजिस्टर अनिल मित्तल की तरफ से प्राविधिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश सरकार और फार्मेसी संस्थाओं को लिखे गए पत्र में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट के अनुसार मान्यता संबंधित सभी प्रक्रियाओं को 30 अक्टूबर 2024 तक निपटने के निर्देश हैं, ऐसे में उत्तर प्रदेश के फार्मेसी कॉलेज को एनओसी जारी करने की प्रक्रिया 30 नवंबर 2024 से पहले संभव नहीं है.
फार्मेसी काउंसिल से एनओसी मिलने के बाद पूरी की जाती है संबद्धता की प्रक्रिया :प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव अजीत कुमार सिंह ने बताया कि फार्मेसी काउंसिल ऑफ़ इंडिया के नियम के अनुसार सभी संबंध फार्मेसी कॉलेज को हर साल काउंसिल निरीक्षण के बाद मान्यता देने के लिए एनओसी जारी करता है. एक बार जब काउंसिल एनओसी जारी कर देता है तो प्राविधिक शिक्षा परिषद सभी कॉलेजों को अगले 1 साल के लिए संबद्धता की प्रक्रिया पूरी करता है. सचिव ने बताया कि यह हर साल होने वाली प्रक्रिया है. पहले ऑल इंडिया काउंसिल आफ टेक्निकल एजुकेशन अपने कॉलेज को इसी तरह एक साल के लिए संबद्धता देता था. पर उसने भी अपने नियम में बदलाव कर दिया लेकिन फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया में यह नियम अभी संचालित है. अजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि साल 2022 तक जुलाई महीने तक फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया सभी कॉलेजों को एनओसी जारी कर देता था. उसके बाद हम सभी कॉलेजों को संबद्धता की प्रक्रिया को पूरा कर वहां प्रवेश शुरू कर देते थे. इस साल विलंब होने का क्या सही कारण है, यह अभी तक पता नहीं चला है.