उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फार्मेसी कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया इस साल दिसंबर से पहले पूरी होने की उम्मीद नहीं, PCI 30 नवंबर तक देगा मान्यता - PHARMECY ADMISSION

प्राविधिक शिक्षा परिषद से सम्बद्ध फार्मेसी कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया इस साल दिसंबर महीने से पहले पूरी होने की संभावना लगभग समाप्त हो चुकी है. प्राविधिक शिक्षा परिषद से जुड़े 2051 फार्मेसी कॉलेजों में मान्यता संबंधित प्रक्रिया को फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने 30 नवंबर 2024 तक पूरा करने करने की सूचना उत्तर प्रदेश सरकार व विभाग को भेजी है.

फार्मेसी कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया इस साल दिसंबर से पहले पूरी होने की उम्मीद नहीं
फार्मेसी कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया इस साल दिसंबर से पहले पूरी होने की उम्मीद नहीं (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 4, 2024, 6:40 PM IST

लखनऊ:प्राविधिक शिक्षा परिषद से सम्बद्ध फार्मेसी कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया इस साल दिसंबर महीने से पहले पूरी होने की संभावना लगभग समाप्त हो चुकी है. प्राविधिक शिक्षा परिषद से जुड़े 2051 फार्मेसी कॉलेजों में मान्यता संबंधित प्रक्रिया को फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने 30 नवंबर 2024 तक पूरा करने करने की सूचना उत्तर प्रदेश सरकार व विभाग को भेजी है. ऐसे में अगर पीसीआई नवंबर 30 तक सभी कॉलेजों को मान्यता की मंजूरी देता है तो प्राविधिक शिक्षा परिषद उसके बाद अपने स्तर से कॉलेज की संबद्धता को पूरा करेगा, फिर जाकर इन सभी कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया को शुरू कर पाएगा. ऐसे में जनवरी 2025 से पहले कॉलेजों में सत्र 2024-25 की पढ़ाई शुरू होने की संभावना नहीं दिख रही है.

30 नवंबर से पहले नहीं जारी हो सकती एनओसी :फार्मेसी काउंसिल ऑफ़ इंडिया के रजिस्टर अनिल मित्तल की तरफ से प्राविधिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश सरकार और फार्मेसी संस्थाओं को लिखे गए पत्र में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट के अनुसार मान्यता संबंधित सभी प्रक्रियाओं को 30 अक्टूबर 2024 तक निपटने के निर्देश हैं, ऐसे में उत्तर प्रदेश के फार्मेसी कॉलेज को एनओसी जारी करने की प्रक्रिया 30 नवंबर 2024 से पहले संभव नहीं है.

फार्मेसी काउंसिल से एनओसी मिलने के बाद पूरी की जाती है संबद्धता की प्रक्रिया :प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव अजीत कुमार सिंह ने बताया कि फार्मेसी काउंसिल ऑफ़ इंडिया के नियम के अनुसार सभी संबंध फार्मेसी कॉलेज को हर साल काउंसिल निरीक्षण के बाद मान्यता देने के लिए एनओसी जारी करता है. एक बार जब काउंसिल एनओसी जारी कर देता है तो प्राविधिक शिक्षा परिषद सभी कॉलेजों को अगले 1 साल के लिए संबद्धता की प्रक्रिया पूरी करता है. सचिव ने बताया कि यह हर साल होने वाली प्रक्रिया है. पहले ऑल इंडिया काउंसिल आफ टेक्निकल एजुकेशन अपने कॉलेज को इसी तरह एक साल के लिए संबद्धता देता था. पर उसने भी अपने नियम में बदलाव कर दिया लेकिन फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया में यह नियम अभी संचालित है. अजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि साल 2022 तक जुलाई महीने तक फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया सभी कॉलेजों को एनओसी जारी कर देता था. उसके बाद हम सभी कॉलेजों को संबद्धता की प्रक्रिया को पूरा कर वहां प्रवेश शुरू कर देते थे. इस साल विलंब होने का क्या सही कारण है, यह अभी तक पता नहीं चला है.

कॉलेजों के सामने शिक्षकों सैलरी देने की भी समस्या :कॉलेज प्रबंधक वीरेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि बीते दो सालों से फार्मेसी कॉलेज में एडमिशन के लिए जो प्रक्रिया चल रही है. उसमें काफी विलंब हो रहा है बीते साल भी फार्मेसी कॉलेज में प्रवेश नहीं हो पाए थे और इस साल तो प्रवेश शुरू भी नहीं हो पाया है. ऐसे में कॉलेज के सामने आर्थिक संकट खड़ा है. उन्होंने बताया कि जिन संस्थाओं में फार्मेसी के अलावा पॉलिटेक्निक से जुड़े कोर्सेज पढ़ाए जाते हैं, वहां पर तो हालात थोड़े ठीक भी हैं, पर जिन कॉलेजों में केवल फार्मेसी ही पढ़ाई जाते हैं, वहां पर प्रबंधकों को शिक्षकों को सैलरी देने के भी लाले पड़े हुए हैं. वीरेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि बीते साल 1600 से अधिक फार्मेसी कॉलेज में जो सीटें हैं, उस पर आधे प्रवेश हुए थे. कॉलेज प्रबंधकों ने किसी तरह पिछला साल तो निकाल लिया. पर इस साल तो कॉलेज में ₹1 की भी आमदनी नहीं हुई है.

अगर 30 नवंबर तक फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया एनओसी जारी करेगा तो मानता संबंधित प्रक्रिया और काउंसलिंग की प्रक्रिया को पूरा करने में दिसंबर तक का समय निकल जाएगा. ऐसे में 2024-25 का शैक्षणिक सत्र जनवरी 2025 से पहले शुरू हो पाना संभव नहीं है. - अजित कुमार मिश्रा, सचिव, प्राविधिक शिक्षा परिषद

एक नज़र फार्मेसी कॉलेज की संख्या और सीटों पर

- प्रदेश में फार्मेसी कॉलेज की कुल संख्या- 2051
- पुराने फार्मेसी कॉलेज की संख्या- 1670
- गवर्नमेंट फार्मेसी कॉलेज की कुल संख्या- 5
- सहायता प्राप्त फार्मेसी कॉलेज की संख्या- 19
- फार्मेसी कॉलेज में मौजूद कुल सीटे- 136136
- इस बार फार्मेसी विषय में प्रवेश आए कुल आवेंदन- 150930
- प्रवेश परीक्षा में सफल हुए कुल छात्र- 1112709
- काउंसलिंग के लिए योग्य पाए गए कुल छात्र- 112686

यह भी पढ़ें : देखें VIDEO; सेना के सबसे खतरनाक कमांडो मार्कोस, जानिए कौन से हथियार से पानी में करते हैं दुश्मनों पर हमला - Know Your Army Festival

ABOUT THE AUTHOR

...view details