मेरठ :वर्तमान में विदेशी भाषा में सीखने और कोर्स करने का क्रेज युवाओं में बढ़ा है. विदेशी भाषा के जानकार युवाओं के पास कई आकर्षक करियर ऑप्शन भी होते हैं. यही कारण है कि युवाओं की रुझान विदेशी भाषा सीखने की तरफ बढ़ रहा है. ऐसे में कई विश्व विद्यालय और काॅलेजों में कोर्स कराए जा रहे हैं. ऐसा ही विकल्प पश्चिमी यूपी में मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के परिसर में संचालित फॉरेन लैंग्वेज डिपार्टमेंट दे रहा है. इच्छुक छात्र इसमें दाखिला ले सकते हैं.
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी मितेंद्र गुप्ता बताते हैं कि स्टूडेंटस यहां से फ्रेंच और रशियन भाषा में अध्ययन कर सकते हैं. फ्रेंच या रशियन लैंग्वेज में अध्ययन करने के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं. अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय आकर विभाग में सम्पर्क कर सकते हैं. मीडिया प्रभारी मितेंद्र कुमार गुप्ता के अनुसार रूसी और फ्रेंच लैंग्वेज दोनों में ही सर्टिफिकेट डिप्लोमा कोर्स संचालित हैं.
इसके अलावा रशियन लैंग्वेज डिप्लोमा और एडवांस डिप्लोमा इन रशियन लैंग्वेज एंड लिटरेचर संचालित हैं. सभी कोर्स एक साल अवधि के हैं, जिनमें दो सेमेस्टर में विद्यार्थी अध्ययन करते हैं. सर्टिफिकेट के लिए 15 हजार, डिप्लोमा के लिए 17 हजार और एडवांस डिप्लोमा कोर्स के लिए 20 हजार रुपये फीस है.