राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

JEE ADVANCED 2025: लंबे इंतजार के बाद एडमिशन क्राइटेरिया जारी, 12वीं बोर्ड में 75 फीसदी अंक जरूरी - ADMISSION CRITERIA RELEASED

आईआईटी संस्थानों में बीटेक, इंटीग्रेटेड-एमटेक और डुएल डिग्री कोर्स में प्रवेश के लिए एडमिशन क्राइटेरिया जारी कर दिया गया है.

एडमिशन क्राइटेरिया जारी
IIT के लिए एडमिशन क्राइटेरिया जारी (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 21, 2024, 5:02 PM IST

कोटा : जेईई एडवांस्ड 2025 की आयोजक संस्था आईआईटी कानपुर ने देश के 23 आईआईटी संस्थानों के बीटेक, इंटीग्रेटेड-एमटेक व डुएल डिग्री कोर्स में प्रवेश के लिए एडमिशन क्राइटेरिया लंबे इंतजार के बाद शनिवार को जारी कर दिया है. जेईई एडवांस्ड 2025 में सम्मिलित होने की पात्रता शर्तें पहले ही जारी कर दी गई थीं, लेकिन आईआईटी संस्थानों में प्रवेश के लिए पात्रता-शर्तें यानी एडमिशन क्राइटेरिया जारी नहीं किए गए थे.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जारी किए गए एडमिशन क्राइटेरिया के अनुसार, आईआईटी संस्थानों में प्रवेश के लिए न्यूनतम पांच विषयों फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स, एक भाषा विषय और इन चारों के अतिरिक्त एक अन्य पांचवें विषय से 12वीं बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य है. इसके अनुसार, 12वीं बोर्ड में एग्रीगेट अंक प्रतिशत की गणना इन्हीं पांचों विषयों के अंक शामिल करके की जाएगी. आईआईटी संस्थानों की करीब 17 हजार सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-JEE ADVANCED EXAM 2025 की तारीख का ऐलान, इस दिन दो पारियों में होगी परीक्षा

यह रहेगी मान्यता

  • जनरल, ओबीसी एनसीएल व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 12वीं बोर्ड परीक्षा में एग्रीगेट न्यूनतम 75 फीसदी अंक अनिवार्य.
  • एससी-एसटी कैटेगरी के लिए 65 फीसदी अंक आवश्यक.
  • संबंधित 12वीं बोर्ड व संबंधित कैटेगरी के टॉप 20 परसेंटाइल की सूची में होना अनिवार्य.

यह रहेगी JEE ADVANCED की टाइमलाइन

  • 23 अप्रैल से 2 मई तक ऑनलाइन आवेदन.
  • परीक्षा का आयोजन 18 मई 2025 को दो पारियों में होगा.
  • 22 मई को रिकॉर्डेड रेस्पांस शीट्स होगी जारी.
  • 26 मई को प्रोविजनल उत्तर तालिकाएं होंगी जारी.
  • 26 से 27 मई तक प्रोविजनल उत्तर तालिकाओं पर दर्ज होंगी आपत्तियां.
  • 2 जून को फाइनल उत्तर तालिकाएं व परीक्षा परिणाम होगा जारी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details