झारखंड

jharkhand

बासुकीनाथ श्रावणी मेला क्षेत्र में प्रशासन की निगहबानी, दुमका एसडीओ ने होटलों और धर्मशालाओं में की छापेमारी - Administration Vigil In Basukinath

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 28, 2024, 4:20 PM IST

Basukinath shravani mela.दुमका एसडीओ ने बासुकीनाथ में श्रावणी मेला क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न होटलों और धर्मशालाओं में छापेमारी की. इस दौरान कई गड़बड़ियां पाई गईं. होटलों के कमरे से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए.

DUMKA SDO RAID
बासुकीनाथ मेला क्षेत्र स्थित होटल में छापेमारी के दौरान प्रशासन की टीम. (फोटो-ईटीवी भारत)

दुमकाःश्रावणी मेला में बासुकीनाथ स्थित बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में प्रत्येक दिन लाखों की श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए हैं. प्रशासन की टीम लगातार मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर रही है और व्यवस्था का जायजा ले रही है.

छापेमारी के बाद जानकारी देते दुमका एसडीओ कौशल कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

एसडीओ ने होटलों और धर्मशालाओं में की छापेमारी

इसी क्रम में शनिवार की देर रात एसडीओ कौशल कुमार के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने बासुकीनाथ श्रावणी मेला क्षेत्र के कई होटलों और धर्मशालाओं में छापेमारी की. इस दौरान कमियां पाए जाने पर एसडीओ ने होटल और धर्मशाला संचालकों पर नाराजगी जताई.छापेमारी के बाद एसडीएम कौशल कुमार ने मीडिया को बताया कि यह रूटीन छापेमारी थी. उन्होंने बताया कि पूरे श्रावणी मेला के दौरान छापेमारी चलती रहेगी.

छापेमारी के दौरान कई होटलों में मिली गड़बड़ी

वहीं प्रशासन की छापेमारी के दौरान कई गड़बड़ियां मिली. जिसमें पाया गया कि एक पहचान पत्र पर कई यात्रियों को कमरों में ठहराया गया था. साथ ही कई होटलों के कमरे से शराब की बोतलें, गांजा और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए.

इस दौरान एसडीओ कौशल कुमार ने होटल संचालक और मैनेजर को कड़ी फटकार लगाई. दोनों से बांड भरवाने के बाद छोड़ गया. इसके साथ ही जरूरी दस्तावेज लेकर कार्यालय आने का निर्देश दिया गया है.

बिना पहचान पत्र यात्रियों को नहीं ठहराने का निर्देश

एसडीओ ने इस दौरान श्रावणी मेला क्षेत्र के होटलों और धर्मशालाओं के संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में बिना पहचान पत्र किसी को होटल में नहीं ठहराएं. साथ ही होटलों और धर्मशालाओं में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं. वहीं यदि कोई यात्री अपने साथ आपत्तिजनक सामान रखता हो, उपयोग करता हो या उसकी गतिविधि संदिग्ध लगे तो फौरन प्रशासन को सूचित करें.

नियमों की अवहेलना करने पर होगी कार्रवाईः एसडीओ

एसडीओ ने कहा कि नियमों का पालन नहीं करने वाले होटलों और धर्मशालाओं से संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही होटलों में गलत गतिविधि पकड़ने जाने पर संबंधित होटलों को सील कर दिया जाएगा.

छापेमारी टीम ये भी थे मौजूद

छापेमारी टीम में दुमका एसडीओ कौशल कुमार के साथ जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार, जरमुंडी सीओ आशुतोष ओझा,नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अजमल हुसैन के साथ मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में पुलिस जवान मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

सावन की पहली सोमवारीः दुमका के बासुकिनाथ धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब, जलाभिषेक के लिए लगी लंबी कतार - Crowd of devotees at Basukinath

राजकीय श्रावणी मेला बासुकीनाथ- 2024 की शुरुआत, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया उद्घाटन - Shravani Mela 2024

श्रावणी मेला सुरक्षा: देवघर, दुमका में 14 हजार से ज्यादा सुरक्षाबलों की तैनाती, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर - Shravani Mela Security

ABOUT THE AUTHOR

...view details