अल्मोड़ा: जिला मुख्यालय से करीब 16 किलोमीटर दूर कोसी कटारमल में पहाड़ों में अवैध खनन बेरोकटोक चल रहा है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की. जिसके बाद प्रशासन की टीम ने प्राकृतिक सुंदरता को नष्ट करने वाले खनन माफियाओं पर कार्रवाई की है. मौके पर दो जेसीबी मशीन को सीज कर दो लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है.
अल्मोड़ा में इन दिनों पहाड़ों को तोड़ पत्थरों को निकालकर अवैध खनन का कारोबार बेरोकटोक चल रहा है. खनन माफिया अवैध रूप से पत्थर का कारोबार धड़ल्ले से कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कोसी कटारमल क्षेत्र में प्रशासन ने पकड़ा है. लंबे समय से क्षेत्र के ग्रामीण इसकी शिकायत कर रहे थे. ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और टीम ने ग्रामीणों की शिकायत को सही पाया. क्षेत्र में पूर्व में प्रतिबंधित दो खानों में अवैध रूप से खनन कर पत्थर निकाले जा रहे थे. क्षेत्र में दो खानों में जेसीबी मशीन से कार्य कर रही थी.