उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में अतिक्रमण से राहगीरों का चलना हुआ दूभर, प्रशासन ने सामान जब्त कर वसूला जुर्माना - RAMNAGAR ENCROACHMENT

रामनगर में प्रशासन की टीम ने अतिक्रमणकारियों को सख्त कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने सामान जब्त और चालान की कार्रवाई कर जुर्माना वसूला.

Ramnagar administration action on encroachment
अतिक्रमण पर रामनगर प्रशासन की कार्रवाई (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 9, 2024, 10:39 AM IST

रामनगर:नैनीताल के रामनगर मेंप्रशासन ने अतिक्रमण पर सख्त है. प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया और लोगों के सामान को जब्त करने की कार्रवाई की. साथ ही चालान की कार्रवाई कर जुर्माना वसूला. वहीं मार्केट में अतिक्रमण से राहगीरों का चलना दूभर हो गया था. साथ ही लोगों को आए दिन परेशानी हो रही थी, जिसके बाद प्रशासन ने एक्शन लिया.

रामनगर में स्थानीय प्रशासन एवं नगर पालिका व पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. टीम ने कई अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त करने के साथ ही चालान कर हजारों रुपए का जुर्माना भी वसूला. एसडीएम राहुल शाह, तहसीलदार कुलदीप पांडे, कोतवाल अरुण कुमार सैनी एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी महेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में रामनगर की रानीखेत रोड पर कई स्थानों पर अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान टीम ने सड़क पर अतिक्रमण करने वाले कई अतिक्रमणकारियों का एक ओर चालान कर जुर्माना वसूला तो वहीं कई लोगों का सामान भी जब्त करने की कार्रवाई की गई है.

रामनगर में अतिक्रमण पर प्रशासन ने की कार्रवाई (Video- ETV Bharat)

वहीं एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि रानीखेत रोड और मुख्य बाजार में लगातार अतिक्रमण के कारण लोगों का चलना मुश्किल हो गया था. पहले भी कई बार प्रशासन ने अभियान चलाया है, लेकिन इसके बावजूद भी कई लोग अवैध अतिक्रमण कर लेते हैं. जिनके खिलाफ यह अभियान चलाया गया. उन्होंने कहा कि प्रशासन का यह अभियान लगातार जारी रहेगा. साथ ही उन्होंने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं प्रशासन के अभियान की भनक लगते ही कई अतिक्रमणकारी अपना सामान समेटते दिखाई दिए.
पढ़ें-वन विभाग ने वन भूमि से अतिक्रमण किया ध्वस्त, अतिक्रमणकारियों में मची खलबली

ABOUT THE AUTHOR

...view details