उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ के लिए एडवांस बुकिंग फिर शुरू, हेली सेवा अक्टूबर तक फुल, 11 लाख पार हुआ श्रद्धालुओं का आंकड़ा - kedarnath yatra 2024

Kedarnath Yatra In Rudraprayag केदारनाथ यात्रा ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. दरअसल धाम आने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. इसी बीच केदारनाथ यात्रा के दूसरे चरण में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे जिला प्रशासन यात्रा की तैयारियों में जुट गया है.

kedarnath yatra in rudraprayag
केदारनाथ यात्रा पर भारी संख्या में पहुंच रहे भक्त (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 1, 2024, 7:40 PM IST

Updated : Sep 1, 2024, 8:07 PM IST

रुद्रप्रयाग: विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम की यात्रा ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. अभी तक बाबा केदार के दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या 11 लाख के पार पहुंच गई है. द्वितीय चरण में दर्शनों के लिये पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि होने की उम्मीदें हैं. ऐसे में बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंचने वाले यात्रियों को कोई परेशानी ना हो, इस उद्देश्य सें प्रशासन यात्रा तैयारियों में जुटा हुआ है.

पांच लाख से अधिक भक्त बाबा केदार के करेंगे दर्शन:31 जुलाई (2024) को आई आपदा के बाद अधिकांश तीर्थ यात्रियों ने अपने होटल की बुकिंग कैंसिल कर दी थी, लेकिन मौसम साफ होने के बाद यात्री एक बार फिर से होटल और हेलीकॉप्टर की बुकिंग कर रहे हैं. अक्टूबर तक हेलीकॉप्टर की बुकिंग फुल चल रही है. भक्त इन दिनों पैदल मार्ग, घोड़े-खच्चर और डंडी-कंडी से यात्रा कर रहे हैं. अभी तक 11 लाख से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. दो माह की यात्रा अभी शेष बची हुई है. उम्मीद है कि इन दो माह में पांच लाख से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शनों के लिये पहुंचेंगे.

द्वितीय चरण की तैयारियों में जुटा प्रशासन:जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने कहा कि प्रशासन द्वितीय चरण की यात्रा को देखते हुए पहले से ही पूरी तैयारियां किए हुए है. पैदल यात्रा मार्ग पर यात्रियों की सुविधा के लिये सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात हैं. इसके अलावा पैदल यात्रा पड़ावों पर सुरक्षा जवान तैनात हैं. मेडिकल और साफ-सफाई की व्यवस्थाएं भी बढ़ा दी गई हैं. पहले की तरह ही नगर पंचायत और सुलभ इंटरनेशल के पर्यावरण मित्र सफाई अभियान में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि पैदल यात्रा मार्ग से लगातार यात्रा का संचालन हो रहा है. आने वाले कुछ दिनों में सभी हेलीकॉप्टर सेवाएं भी यहां पहुंच जाएंगी.

पैदल मार्ग पर गर्म पानी और विद्युत की व्यवस्थाएं;जिलाधिकारी ने कहा कि धाम में द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य भी जारी हैं. वहीं, यात्रियों को लाइन में लगने में कोई भी परेशानी न हो, इस बात का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है. धाम सहित पैदल मार्ग पर गर्म पानी और विद्युत की व्यवस्थाएं की गई हैं. उन्होंने कहा कि छोटे वाहनों की आवाजाही के लिये शीघ्र ही कुंड स्थित मोटरपुल खोला जाएगा. हाईवे के जो अन्य डेंजर जोन हैं, वहां भी जेसीबी मशीन तैनात हैं.

आज 2405 तीर्थयात्रियों को भेजा गया केदारनाथ:सोनप्रयाग कोतवाली निरीक्षक देवेंद्र असवाल ने बताया कि यात्रियों की आवाजाही से पैदल मार्ग रौनक बढ़नी शुरू हो गई है. रविवार को सोनप्रयाग और केदारनाथ में सुबह मौसम ठीक होने के बाद पुलिस ने 2405 तीर्थयात्रियों को केदारनाथ के लिए रवाना किया. 12 बजे के बाद किसी भी यात्री को केदारनाथ नहीं भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रात में पैदल मार्ग पर किसी भी यात्री को आवाजाही करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 1, 2024, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details