राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एडहॉक कमेटी ही चलाएगी राजस्थान की क्रिकेट, आरसीए चुनाव को लेकर कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने - CONGRESS ON RCA ELECTION

राजस्थान क्रिकेट को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप जारी है. अब कांग्रेस नेता संयम लोढ़ा ने इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरा है.

Rajasthan Cricket Association
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 25, 2025, 6:11 PM IST

जयपुर: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव को लेकर एक बार फिर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हो गए हैं. कांग्रेस नेता संयम लोढ़ा ने राजस्थान क्रिकेट में चुनाव को लेकर सवाल खड़े किए. इसके बाद प्रदेश के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने भी उन्हें जवाब दिया. जबकि माना जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनों में राजस्थान क्रिकेट संघ के चुनाव नहीं होंगे और आगामी क्रिकेट सत्र भी एडहॉक कमेटी द्वारा आयोजित किया जाएगा.

संयम लोढ़ा ने बीजेपी पर साधा निशाना (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता संयम लोढ़ा ने सवाल उठाते हुए कहा कि राजस्थान की क्रिकेट में बीजेपी नेताओं और उनके पुत्रों के एंट्री हो चुकी है. बीजेपी का हर नेता क्रिकेट में घुसना चाह रहा है. वहीं उन्होंने खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पर चुनाव नहीं करवाने को लेकर आरोप लगाए. दरअसल 29 मार्च, 2024 में राजस्थान क्रिकेट संघ को भंग करके एडहॉक कमेटी बनायी गई और तब से एडहॉक कमेटी ही राजस्थान की क्रिकेट को चला रही है. संयम लोढ़ा ने यह भी आरोप लगाया कि आईपीएल के आयोजन को लेकर एडहॉक कमेटी और खेल परिषद भी आमने-सामने हो गए हैं.

पढ़ें:आईपीएल आयोजन विवाद: एडहॉक कमेटी के कन्वीनर बिहानी और सदस्य धनंजय आमने-सामने - IPL MATCHES IN RAJASTHAN

मंत्री ने दिया जवाब: संयम लोढ़ा द्वारा जब खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पर कटाक्ष किया गया, तो मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ में X पर लिखते हुए कहा कि 'सुनते हैं किसी ने मेरा नाम लिया!! ‘संयम’ खोकर यह भूल गए की खुद क्रिकेट संघ का हिस्सा रहे हैं कई सालों तक. Cricket का निर्णय Cricket pitch पर ही होना चाहिए.'

पढ़ें:आईपीएल आयोजन विवाद: एडहॉक कमेटी बोली, सरकार का फैसला मान्य, विपक्ष ने कहा- खेल को राजनीति से दूर रखें - IPL IN RAJASTHAN

क्रिकेट सत्र जल्द शुरू: वहीं राजस्थान में आगामी क्रिकेट सत्र को लेकर एडहॉक कमेटी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. आरसीए एडहॉक कमेटी संयोजक व विधायक जयदीप बिहाणी ने बताया कि आईपीएल के आयोजन में एडहॉक कमेटी खेल परिषद के साथ मिलकर काम करेगी. इसके साथ ही आरसीए एडहॉक कमेटी आगामी अप्रैल-मई माह से राजस्थान क्रिकेट संघ की घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिताओं के आयोजन की तैयारियों में जुट गई है. इसे लेकर एडहॉक कमेटी के विभिन्न सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है.

पढ़ें:IPL आयोजन विवाद: एडहॉक कमेटी मैच कराने को तैयार, बिहानी सीएम से मुलाकात कर रखेंगे अपनी बात - IPL IN RAJASTHAN

जल्द होगा एमओयू:जयदीप बिहाणी ने कहा कि वे जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात करेंगे और सवाई मानसिंह स्टेडियम के खेल मैदान, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के ऑफिस के लिए खेल परिषद के साथ MOU करने की बात रखेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि चौंप में बन रहे निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने में सहायता का आग्रह करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details