जयपुर: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव को लेकर एक बार फिर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हो गए हैं. कांग्रेस नेता संयम लोढ़ा ने राजस्थान क्रिकेट में चुनाव को लेकर सवाल खड़े किए. इसके बाद प्रदेश के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने भी उन्हें जवाब दिया. जबकि माना जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनों में राजस्थान क्रिकेट संघ के चुनाव नहीं होंगे और आगामी क्रिकेट सत्र भी एडहॉक कमेटी द्वारा आयोजित किया जाएगा.
जयपुर में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता संयम लोढ़ा ने सवाल उठाते हुए कहा कि राजस्थान की क्रिकेट में बीजेपी नेताओं और उनके पुत्रों के एंट्री हो चुकी है. बीजेपी का हर नेता क्रिकेट में घुसना चाह रहा है. वहीं उन्होंने खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पर चुनाव नहीं करवाने को लेकर आरोप लगाए. दरअसल 29 मार्च, 2024 में राजस्थान क्रिकेट संघ को भंग करके एडहॉक कमेटी बनायी गई और तब से एडहॉक कमेटी ही राजस्थान की क्रिकेट को चला रही है. संयम लोढ़ा ने यह भी आरोप लगाया कि आईपीएल के आयोजन को लेकर एडहॉक कमेटी और खेल परिषद भी आमने-सामने हो गए हैं.
मंत्री ने दिया जवाब: संयम लोढ़ा द्वारा जब खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पर कटाक्ष किया गया, तो मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ में X पर लिखते हुए कहा कि 'सुनते हैं किसी ने मेरा नाम लिया!! ‘संयम’ खोकर यह भूल गए की खुद क्रिकेट संघ का हिस्सा रहे हैं कई सालों तक. Cricket का निर्णय Cricket pitch पर ही होना चाहिए.'