उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CMO पर गंभीर आरोप; भदोही में एडी स्वास्थ्य ने करीब पांच घंटे की जांच, दर्ज किए बयान - BHADOHI NEWS

एडिशनल सीएमओ ने सीएमओ पर कन्या भ्रूण हत्या करने वालों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.

भदोही में एडी स्वास्थ्य ने की जांच
भदोही में एडी स्वास्थ्य ने की जांच (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 16 hours ago

Updated : 16 hours ago

भदोही : कन्या भ्रूण हत्या करने वालों को संरक्षण देने के मामले में शासन ने जांच के लिए एडी स्वास्थ्य को नामित किया है. एडी स्वास्थ्य टीम के साथ शनिवार को सीएमओ कार्यालय पहुंचीं. टीम ने शाम तक जांच की. इस दौरान दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए गए. इसके बाद अब जांच रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जाएगी.

एडी स्वास्थ्य शोभना दुबे ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

बता दें कि जिले में शुक्रवार को एडिशनल सीएमओ विवेक श्रीवास्तव ने सीएमओ डॉ. संतोष चक पर कन्या भ्रूण हत्या करने वालों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. एडिशनल सीएमओ ने इसको लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट किया है. वीडियो वायरल होते ही जिले के स्वास्थ्य महकमे की किरकिरी शुरू हो गई, वहीं सीएमओ ने आरोपों को निराधार बताया है.

मामले को लेकर शासन ने जांच के लिए एडी स्वास्थ्य शोभना दुबे को नामित किया है. एडी स्वास्थ्य शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक जांच की. जांच के दौरान उन्होंने सीएमओ एवं एडिशनल सीएमओ के बयान लेने के साथ ही साक्ष्य संकलन किए. स्वास्थ्य विभाग के कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर आरोप लगाते हुए बताया कि जांच के नाम पर लीपापोती होती है. किसी पर कार्रवाई नहीं होती है, जिससे लोगों का मनोबल बढ़ा हुआ है.

जांच के बाद एडी स्वास्थ्य शोभना दुबे ने बताया कि दोनों पक्षों से बयान और पूछताछ की गई है. जांच रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई के लिए शासन को भेजा जाएगा. अन्य समस्याओं पर उन्होंने कहा कि इसको भी संज्ञान में लेते हुए शासन को लिखा जाएगा.

यह भी पढ़ें : 'भदोही CMO कर रहे भ्रूण हत्या करने वालों का संरक्षण'; एडिशनल सीएमओ ने वीडियो पोस्ट करके लगाया आरोप - BHADOHI NEWS

Last Updated : 16 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details