रायपुर:एक्ट्रेस पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से मौत हो गई. एक्ट्रेस की मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है. आइए आपको बताते हैं कि आखिरकार सर्वाइकल कैंसर होता क्या है? ये कैंसर कैसे होता है? इस बारे में विस्तार से जानने के लिए ईटीवी भारत ने सीनियर कैंसर सर्जन डॉ. युसूफ मेमन से बातचीत की. उन्होंने सर्वाइकल कैंसर से बचाव, लक्षण और उपचार के साथ ही वैक्सीनेशन के बारे में विस्तार से बताया.
सवाल: सर्वाइवल कैंसर क्या होता है?
जवाब:सर्वाइकल कैंसर गर्भाशय से मुंह का कैंसर होता है. यह खासकर महिलाओं में होता है. इसमें महिलाओं में श्वेत प्रदर यानी कि सफेद पानी आना, बच्चेदानी के रास्ते से बार-बार खून आना, महावारी लंबे समय तक चलना इस तरह की लक्षण दिखते हैं. इसके लिए बहुत सिंपल जांच होती है. पैप स्मीयर टेस्ट या बायोप्सी करके जांच कर चेक किया जाता है कि कैंसर है या नहीं. सर्वाइकल कैंसर होने का मुख्य कारण ह्यूमन पेपिलोमावायरस होता है.इस वायरस से उन महिलाओं में इंफेक्शन होने की ज्यादा संभावना होती है, जिनमें सेक्सुअल एक्टिविटी शुरू हो चुकी होती है. यदि सेक्सुअल एक्टिविटी शुरू होने के पहले उन्हें वैक्सीन लगा दिया जाए, तो इससे बचा जा सकता है.
सवाल: सर्वाइकल कैंसर किस उम्र में होता है?
उत्तर:छत्तीसगढ़ में सर्वाइकल कैंसर 40 से 50 साल की महिलाओं में सबसे ज्यादा देखने को मिलता है. सर्वाइकल कैंसर, जो ह्यूमन पेपिलोमावायरस का इंफेक्शन है. वह कम आयु में हो जाता है, लेकिन वह 10 से 12 साल कैंसर को डेवलप करने में लेता है.
सवाल: ऐसा कौन सा लक्षण है, जिससे इस कैंसर का पता चलता है?
जवाब: यदि किसी को श्वेत प्रदर, सफेद पानी माहवारी के रास्ते से ज्यादा आ रहा हो. महावारी के रास्ते से खून ज्यादा आ रहा हो. माहवारी ज्यादा लंबे समय तक चल रही है. इस तरह की समस्याएं आए. यदि बदबूदार डिस्चार्ज आ रहा हो तो यह सर्वाइकल कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. इसके अलावा पैर के बंगले में गांठ आना, पैरों में सूजन आना, यह भी बढ़े हुए सर्वाइकल कैंसर के लक्षण हो सकते हैं.
सवाल: यदि कोई लड़की या महिला सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित है तो उसे क्या एतिहात बरतना चाहिए?