उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा रामपुर कोर्ट में फिर हुई पेश, अदालत का सम्मान करने की कही बात, अगली सुनवाई 22 मार्च को - Jayaprada appeared in court

Rampur रामपुर एमपी एमएलए विशेष कोर्ट (MP MLA Special Court) में फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा (Film actress and former MP Jayaprada) पहुंची. जहां उनके कोर्ट में 313 के बयान दर्ज हुए. जयाप्रदा पर दो मामले विचाराधीन हैं.

Jayaprada recorded her statement in MP MLA court
जयाप्रदा ने एमपी एमएलए कोर्ट में दर्ज कराए बयान

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 6, 2024, 3:50 PM IST

कोर्ट में पेश हुई अभिनेत्री जयाप्रदा

रामपुर: फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा रामपुर की एमपी एमएलए विशेष कोर्ट पहुंची. जयाप्रदा के खिलाफ लोकसभा चुनाव 2019 में आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले दर्ज हुए थे. दोनों मामले फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन हैं. जयाप्रदा तय तारीख पर कोर्ट में पेश नहीं हो रही थी. इसको लेकर कोर्ट की ओर से लगभग 7 बार गैर जमानती वारंट जारी हो चुके थे. जयाप्रदा 4 मार्च को कोर्ट में पेश हुए थीं. इसको लेकर कोर्ट में कड़ा रुख अपनाते हुए 20 हजार के नए जमानती बांड और साथ ही हर तारीख पर कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए थे. इसी आदेश का पालन करते हुए बुधवार को पूर्व सांसद अपने मुक़र्रर तारीख पर कोर्ट पहुंची. फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा साल 2019 के आम चुनाव में बीजेपी की प्रत्याशी थी. उसे दौरान जयाप्रदा के खिलाफ दो मामले आचार संहिता उल्लंघन के दर्ज हुए थे. पहला मामला थाना स्वार का और दूसरा थाना कमरी का है.

स्पेशल कोर्ट में पेशी के बाद पूर्व सांसद जयाप्रदा ने कहा कि, आज बयान दर्ज कवाया गया है. मैंने अदालत को भी अवगत कराया कि, मैंने कोई गलत काम नहीं किया. अनजाने में अगर कोई फोटो-वीडियो जारी हुआ हो, तो मुझे जानकारी नहीं है. मैंने कभी जानबूझकर कोई गलत काम नहीं किया. आगे भी नहीं करूंगी. कोर्ट का 6 तारीख का पेश होने का आदेश था, तो मैं आज कोर्ट में हाजिर हुई हूं. अगली तारीख 22 मार्च है.

वहीं अभियोजन अधिकारी नीरज कुमार ने बताया जयाप्रदा पर दो मामले कोर्ट में विचाराधीन थे. एक मामला थाना कमरी का था एक मामला थाना स्वार का था. स्वार में आचार संहिता उल्लंघन का मामला था. जयाप्रदा ने सड़क का उद्घाटन कर दिया था. सड़क के उद्घाटन के संबंध में इनके ऊपर मुकदमा दर्ज हुआ था.


ये भी पढ़ेंः धनंजय सिंह को सजा आज: फ्रांस में तीसरी शादी, फर्जी एनकाउंटर और 36 पुलिस वालों पर FIR; जिगरी दोस्त से जानी दुश्मनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details