पटना:राज्य में बिहार दिवसमनाया जा रहा है. अपना राज्य बिहार 112 साल का हो गया. इस दौरान बिहार में कई उतार-चढ़ाव आए. आज खुद को बिहारी कहना गर्व की बात है. बिहार दिवस के मौके पर जहां हमारे गौरवशाली अतीत हमारा सीना चौड़ा कर देता है, वही वर्तमान में भी हम देश की ह्रदय स्थली हैं. आज की तारीख में बिहार दिवस समारोह अंतर्राष्ट्रीय पहचान बना चुका है. बिहार दिवस के मौके पर बिहार गर्व से कह रहे हैं जय बिहार. रग-रग में बसता है बिहार.
विदेशों में बिहार दिवस की धूम: सात समंदर पार स्कॉटलैंड में भी बिहार दिवस की धूम देखने को मिल रही है. स्कॉटलैंड के पूर्व प्रथम मंत्री एलेक्स सैल्मंड ने भी बिहार दिवस के मौके पर बिहार वासियों को शुभकामना संदेश दी है. उन्होंने कहा है कि 'आपको और बिहार के अविश्वसनीय लोगों को बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी अपनी शुभकामनाएं दी हैं.
'बिहार ज्ञान की भूमि':वहीं स्कॉटलैंड के ग्लास्गो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और गांधी पीस सोसायटी के महासचिव ध्रुव कुमार ने बिहार दिवस पर बिहार वासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि बिहार ज्ञान की भूमि रही है जो दुनिया को शांति और सौहार्द का संदेश देती है. यही संदेश वह सात समंदर पार स्कॉटलैंड में फैला रहे हैं और अपनी योग्यता और प्रतिभा से दुनिया को लाभान्वित कर रहे बिहार की समृद्ध संस्कृति, इतिहास और परंपराओं को सलाम.
"बिहार सिर्फ एक प्रदेश नहीं है उसके भीतर पूरे भारत की झलक दिखती है. बिहार की धार्मिक राजनीतिक और सांस्कृतिक विरासत सबके लिए अविस्मरणीय और प्रेरणादायी है. हर बिहार वासियों का संघर्ष अभूतपूर्व है और वह बिहार वासियों को बिहार दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं."-ध्रुव कुमार, महासचिव, गांधी पीस सोसायटी
बिहार की भूमि पर गर्व:बिहार दिवस के मौके पर बॉलीवुड अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा ने बिहार वासियों को बिहार दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि बिहारी हैं और बिहार देश दुनिया में जहां भी जाते हैं अपने प्रतिभा के दम पर अपना परचम लहराने में सफल होते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार वह भूमि है यहां के लोग अपने बच्चों को आईएएस और आईपीएस बनाने के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर देते हैं.