नई दिल्ली:दिल्ली की सड़कों पर खतरनाक ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ नई दिल्ली जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, मंगलवार देर रात बाइकर्स के ग्रुप ने पार्लियामेंट स्ट्रीट और कर्तव्य पथ पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सड़कों पर आतंक मचाया. उन्होंने न केवल ट्रैफिक नियमों की अनदेखी की बल्कि लोगों की जान भी जोखिम में डाला. दोनों अलग-अलग थानों की पुलिस ने कुल 28 बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई की है.
दरअसल रात के वक्त पेट्रोलिंग कर रही टीम ने बाइकर्स के एक ग्रुप को तेज रफ्तार और लारवाही के साथ ड्राइव करते हुए देखा. इसको गंभीरता से लेते हुए जिले में नाइट पेट्रोलिंग में शामिल स्टॉफ को और अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए. साथ ही पुलिस टीम को आपस में कॉर्डिनेशन को और बेहतर करने के लिए भी कहा गया.
जिला पुलिस उपायुक्त देवेश कुमार महला ने बताया कि पार्लियामेंट स्ट्रीट थाना और कर्तव्य पथ थाना पुलिस की ओर से अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं. एक मामला पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में 24 बाइकर्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 के तहत दर्ज किया गया है. जबकि, दूसरा मामला कर्तव्य पथ पुलिस स्टेशन में इसी धारा के अंतर्गत 4 अन्य बाइकर्स के खिलाफ दर्ज किया गया है. इन मामलों में आगे की जांच जारी है.