कोरिया: कोरिया में 8 नवंबर को बाघ की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. इसके बाद से पूरे वन अमले में हड़कंप की स्थिति है. इस केस में लगातार एक्शन का दौर है. कोरिया के वन मंडल अधिकारी ने वन क्षेत्रपाल विनय कुमार सिंह पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है. शुरुआती जांच में बाघ की मौत की वजह जहरीले पदार्थ को बताया जा रहा है. इस संभावना को लेकर वन क्षेत्रपाल पर लापरवाही का आरोप लगा और उन्हें निलंबित कर दिया गया.
कार्रवाई का पत्र हुआ जारी: वन विभाग की तरफ से कार्रवाई का पत्र जारी हो गया है. इस पत्र में यह लिखा गया है कि सोनहत वन परिक्षेत्र के वनभूमि कुदरी में एक चार से पांच साल का बाघ मृत पाया गया. यह घटना 8 नवंबर को हुई. उसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर जांच की. जिसमें कई तरह की बातें सामने आई है. घटनास्थल पर की गई शुरुआती तलाशी में कोई अन्य बाघ या खतरनाक वन्य प्राणी के निशान नहीं मिले. पशु चिकित्सकों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया, जिसमें बाघ के शव को लगभग 4-5 दिन पुराना बताया गया.