बालोद: बालोद में महानदी का सीना चीर कर रेत का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से जारी है. आदर्श आचार संहिता में रेत माफिया के खिलाफ जबरदस्त एक्शन लिया गया है. कई वाहनों को जब्त किया गया है. इस बात की जानकारी खनिज विभाग की अधिकारी मीनाक्षी साहू ने दी है. पूरे केस में अपराध भी दर्ज किया गया है. करीब 6 गाड़ियों को जब्त किया गया है जो रेत उत्खनन की कार्रवाई में लगे हुए थे.
पोंड और भैंसमुंडी इलाके में कार्रवाई : महानदी के पोंड रेत खदान और भैंसमुंडी रेत खदान में यह कार्रवाई हुई है. खनिज अधिकारी ने आने वाले समय में भी इस तरह की कार्रवाई करने की बात कही है. करीब 6 जगह पर खनिज विभाग और जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है. लगातार हो रही कार्रवाई के बाद भी रेत माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और न तो उनको इस तरह की किसी कार्रवाई का खौफ हो रहा है.