उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने बिना जांच किसी भी स्कूल पर कार्रवाई करने पर लगाई रोक: अनिल अग्रवाल - GOVT ACTION ON PRIVATE SCHOOLS - GOVT ACTION ON PRIVATE SCHOOLS

अनएडेड स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल के अनुसार मुख्यमंत्री ने बिना जांच किसी भी स्कूल पर कार्रवाई करने पर रोक लगा दी है. सीएम ने यह आश्वासन बीते साल आजमगढ़ में हुई घटना के क्रम में प्रदेशभर के स्कूल संचालकों की मांग पर दिया है.

प्रेस काॅन्फ्रेंस करते अनएडेड स्कूल एसोसिएशन के सदस्य.
प्रेस काॅन्फ्रेंस करते अनएडेड स्कूल एसोसिएशन के सदस्य. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 19, 2024, 5:15 PM IST

लखनऊ :यूपी के किसी भी प्राइवेट विद्यालय व इंडिपेंडेंस स्कूलों पर अब त्वरित कार्रवाई नहीं होगी. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ निर्देश दिए हैं कि पहले सभी शिकायतों की निष्पक्ष जांच होगी. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री से मिले इस आश्वासन के बाद अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया है. अनएडेड स्कूल एसोसिएशन का कहना है कि यह एक अति संवेदनशील मामला है. इस पर मुख्यमंत्री ने प्राइवेट स्कूलों को बड़ी राहत दी है.


अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने प्रेस कांफ्रेंस कर आरटीई और निजी स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई जैसे कई अहम मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी. इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि 11 जुलाई को अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिला था. इस मुलाकात में कई अहम विषयों को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया गया था. इसके बाद निजी स्कूलों के पक्ष में विभाग द्वारा कुछ बेहद जरूरी कदम उठाए गए हैं.


अनिल अग्रवाल ने बताया कि ऐसा देखा गया हैं कि निजी स्कूलों में काम करने वाले टीचर, स्टॉफ या मैनेजमेंट का नाम कोई भी घटना होने पर एफआईआर में जोड़ दिया जाता हैं. बिना जांच के उन पर कार्रवाई भी अक्सर की जाती हैं. यही मुद्दा सीएम के साथ उस बैठक में उठाया गया था. इस पर उन्होंने हम लोगों को भरोसा दिया था. उसी को लेकर कल यूपी पुलिस की तरफ से आदेश जारी कर अधीनस्थों को निर्देश दिए गए हैं. अनिल अग्रवाल ने बताया कि महानिदेशक प्रशांत कुमार ने 18 जुलाई को आदेश जारी कर बताया कि बिना जांच के कोई स्कूल प्रबंध तंत्र के खिलाफ कार्रवाई नही होगी.

यह भी पढ़ें : स्कूलों पर एक्शन की तैयारी, अधिक फीस न लौटाने पर डीएम ने मांगी डीआईओएस से रिपोर्ट

यह भी पढ़ें : राजधानी के स्कूल कर रहे मनमानी, मना रहे फेयरवेल पार्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details