दौसाः जिला मुख्यालय पर मंगलवार को प्रशासनिक सुधार विभाग की कई टीमों ने कई विभागों के दफ्तरों में एक साथ छापेमारी की. इस दौरान मौके पर दफ्तरों से कई अधिकारी और कर्मचारी नदारद मिले. वहीं, बिजली निगम के सतर्कता विभाग ऑफिस पर तो प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम को ताला लटका मिला. इस दौरान टीम ने मौके से 78 विभागों के उपस्थिति रजिस्टर जब्त किए हैं. वहीं, ड्यूटी से अनुपस्थित मिले राजपत्रित और अराजपत्रित कर्मचारियों को नोटिस जारी किया जाएगा. ऐसे में जिले में अनुपस्थित मिले कर्मचारियों पर अब एक्शन लेने की तैयारी की जाएगी.
तीन टीमों ने की छापेमारी :दरअसल, मंगलवार को जयपुर से सचिवालय से प्रशासनिक सुधार विभाग की एक टीम दौसा पहुंची. इस दौरान जिला मुख्यालय पर प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम को तीन भागों में बांटा गया. इसके बाद तीनों टीमों ने एक साथ कई विभागों में छापेमारी की. शासन उपसचिव एवं अतिरिक्त निदेशक रमेश चंद परेवा ने बताया कि टीम ने अलग विभागों में छापेमारी कर 78 विभागों के उपस्थिति रजिस्टर जब्त किए हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में कर्मचारी विभागों से अनुपस्थित मिले हैं.