डीग. जिले के थाना सीकरी पुलिस ने व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आईडी से लड़की बनकर अनजान लोगों को अपने जाल में फंसाकर, उनकी अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर रुपए ऐंठने वाले 5 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम नकचा का बास पहुंची, जहां 5 लोग बैठे हुए दिखाई दिए, जो अचानक पुलिस टीम को देखकर भागने लगे.
पुलिस ने पीछा कर पांचों को पकड़कर नाम पते पूछे तो उन्होंने खुद की पहचान पहाड़ी के खल्लूका निवासी तोहिद खान, वारिस, आरिफ खान, सीकरी के नकचा का बास निवासी वसीम और अरबाज बताई. आरोपियों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से कुल 9 एंड्रॉयड मोबाइल, 6 बैंक पासबुक, 2 एटीएम कार्ड, 1 पेन कार्ड, 1 एटीएम कार्ड, एक ट्रैक्टर, 2 बाइक व कुल 76 हजार रुपये नकद बरामद किए.