बलरामपुर : एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र के सनावल में हॉस्टल अधीक्षिका को हटा दिया गया है.आपको बता दें कि प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास में रहने वाली पंडो जनजाति की छात्राओं ने अधीक्षिका पर गंभीर आरोप लगाए थे. जिसकी शिकायत कमिश्नर और कलेक्टर से की गई थी.इसके बाद कलेक्टर ने जांच के बाद कार्रवाई करते हुए छात्रवास अधीक्षिका को हटा दिया है.
छात्राओं से टायलेट साफ कराने वाली हॉस्टल अधीक्षिका पर कार्रवाई, कलेक्टर ने जांच के बाद हटाया - ETV Bharat News IMPACT - ETV BHARAT NEWS IMPACT
Action against hostel superintendent बलरामपुर के सनावल में छात्रावास अधीक्षिका को काम में लापरवाही बरतने का दोषी पाया गया. जिसके बाद कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अधीक्षिका को हॉस्टल से हटा दिया है. ETV Bharat News IMPACT
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 20, 2024, 7:09 PM IST
छात्राओं ने लगाए थे गंभीर आरोप :आपको बता दें कि बलरामपुर रामानुजगंज जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड का ये पूरा मामला है. जहां के ग्राम पंचायत सनावल में आदिवासी बच्चों के लिए छात्रावास संचालित है. छात्रावास में पंडो जनजाति की छात्राओं ने गुणवत्ताहीन भोजन देने, टॉयलेट साफ कराने और हॉस्टल से निकालने की धमकी देने का आरोप अधीक्षिका नीलिमा खलको पर लगाया था.इसी वजह से उन्हें हटाने की मांग की गई थी.
कलेक्टर ने की कार्रवाई :प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास सनावल की अधीक्षिका निलिमा खलको को कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए हटा दिया है. उनकी जगह पर ग्राम पंचायत कामेश्वरनगर के मिडिल स्कूल की हेड मास्टर शीला सुमन को प्रभारी छात्रावास अधीक्षिका की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आपको बता दें कि ये मामला छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम के गृहग्राम में सामने आया था. यह मामला तूल पकड़ता देख जांच के लिए अधिकारियों की टीम भी मौके पर पहुंची थी. टीम ने अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी.इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर अधीक्षिका नीलिमा खलको पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हटा दिया गया है.