छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी हुए ब्रम्हलीन, छत्तीसगढ़ में आधे दिन का राजकीय शोक घोषित - छत्तीसगढ़ में राजकीय शोक घोषित

Acharya Shri Vidyasagar Maharaj राष्ट्र संत आचार्य श्री विद्यासागर महा मुनिराज जी के आज ब्रम्हलीन हुए हैं. छत्तीसगढ़ सरकार ने उनके सम्मान में आधे दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. state mourning declared in Chhattisgarh

state mourning declared in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में राजकीय शोक घोषित

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 18, 2024, 1:33 PM IST

रायपुर: वर्तमान के वर्धमान कहे जाने वाले विश्व प्रसिद्ध दिगंबर जैन मुनि आचार्य विद्यासागर महाराज जी आज ब्रह्मलीन हो गए हैं. राज्य शासन द्वारा उनके सम्मान में आज छत्तीसगढ़ में आधे दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा तथा राजकीय समारोह एवं कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जायेंगें. इसकी सूचना सीएम साय ने ट्वीट कर दी है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया नमन: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्र संत आचार्य श्री विद्यासागर महा मुनिराज जी के ब्रम्हलीन होने पर उन्हें नमन किया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का देश व समाज के लिए योगदान युगों-युगों तक स्मरण किया जाएगा. सीएम साय ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा है, "छत्तीसगढ़ सहित देश-दुनिया को अपने ओजस्वी ज्ञान से पल्लवित करने वाले आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को देश व समाज के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्य, उनके त्याग और तपस्या के लिए युगों-युगों तक स्मरण किया जाएगा. आध्यात्मिक चेतना के पुंज आचार्य श्री विद्यासागर जी के श्रीचरणों में कोटि-कोटि नमन."

आज डोंगरगढ़ में होगा अंतिम संस्कार: जैन धर्म के प्रमुख संत आचार्य विद्यासागर जी महाराज जैन धर्म के प्रमुख आचार्यों में से एक थे. जैन मुनि आचार्य श्री के शरीर त्यागने की खबर मिलते ही जैन समाज के अनुयायियों में शोक की लहर है. जैन सनाज के लोग बड़ी संख्या में डोंगरगढ़ में जुट रहे हैं. आज रविवार को डोला चंद्रगिरी तीर्थ डोंगरगढ़ में दोपहर लगभग 1 बजे उनकी अंतिम संस्कार विधि होगी. सल्लेखना के अंतिम समय बड़ी संख्या में जैन मुनि और समाज के लोगों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस दौरान बड़ी संख्या में जैन धर्म मौजूद रहेंगे.

जैन मुनि आचार्य विद्यासागर महाराज ने ली समाधि, डोंगरगढ़ के चंद्रगिरी तीर्थ में त्यागा शरीर, PM मोदी ने दी श्रद्धांजली
20 फरवरी को मनाई जाएगी जया एकादशी, जानिए पूजन विधि और महत्व
एकादशी व्रत क्यों है बेहद खास, क्या है नियम और महत्व, जानिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details