हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गाहर में पंचायत प्रधान और बीडीओ पर मनमानी के आरोप, ग्रामीणों ने ढालपुर में दिया धरना - villagers protest in kullu Dhalpur

कुल्लू जिला में ग्राम पंचायत गाहर के प्रधान और ग्रामीणों के बीच अब विवाद दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. बुधवार को बुलाई ग्राम सभा को रद्द करने से ग्रामीण आक्रोश में आ गए और ढालपुर मैदान में धरना प्रदर्शन किया. धरना दे रहे ग्रामीणों ने बीडीओ नग्गर का तबादला करने की मांग की है. ग्रामीणों ने एडीएम कुल्लू से मांग रखी है कि बीडीओ नग्गर पर कार्रवाई की जाए और ग्राम सभा में ग्रामीणों की ओर से पारित किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर भी चर्चा की जाए.

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 5:41 PM IST

villagers protest in kullu Dhalpur
ढालपुर में प्रदर्शन करते ग्रामीण (ईटीवी भारत)

कुल्लू: जिला की ग्राम पंचायत गाहर के प्रधान और ग्रामीणों के बीच अब विवाद दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. बुधवार को भी गाहर पंचायत के ग्रामीणों ने ढालपुर में डीसी कार्यालय के बाहर धरना दिया. ग्रामीणों ने गाहर पंचायत के प्रधान और बीडीओ नग्गर पर भी मनमानी करने का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने कहा कि बीडीओ नग्गर ने 19 जून को ग्रामसभा की तारीख तय की थी, लेकिन जब ग्रामीण पंचायत भवन पहुंचे तो वहां पर कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं था, जिसके चलते ग्रामीणों में अब बीडीओ के प्रति भी खासा रोष है. वहीं, ग्रामीणों ने एक मांग पत्र भी एडीएम कुल्लू को सौंपा. उन्होंने बीडीओ नग्गर का यहां से तबादला करने की मांग की है. ग्रामीणों का आरोप है कि बीडीओ भी किसी के दबाव में आकर काम कर रहे हैं.

स्थानीय ग्रामीण ठाकुरचंद ने बताया कि इससे पहले भी बीडीओ कार्यालय में ग्रामीणों ने धरना दिया था और पंचायत प्रधान के खिलाफ भी एक अविश्वास प्रस्ताव लिख कर दिया था. ऐसे में बीडीओ की तरफ से बुधवार को ग्राम सभा रखी गई थी, लेकिन बीती शाम के समय पंचायत भवन के बाहर एक ग्राम सभा के रद्द होने की सूचना लगा दी जाती है. जब ग्रामीणों ने इस बारे बीडीओ नग्गर से बात की तो वह इस अधिसूचना को जारी करने के बारे में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए. बुधवार को सैकड़ों ग्रामीण पंचायत भवन पहुंचे, लेकिन वहां पर किसी भी अधिकारी को ना पाकर ग्रामीण गुस्से में आ गए और उन्होंने ढालपुर में एडीएम के समक्ष भी अपना रोष व्यक्त किया. ग्रामीणों ने एडीएम कुल्लू से मांग रखी है कि बीडीओ नग्गर पर कार्रवाई की जाए और ग्राम सभा में ग्रामीणों की ओर से पारित किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर भी चर्चा की जाए.

वही, पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अधिकारियों पर दबाव डाल रही है और गाहर पंचायत की जनता को भी प्रताड़ित किया जा रहा है. ऐसे में सरकार की निराशाजनक कार्य प्रणाली से जनता में भी गुस्सा बढ़ रहा है. गाहर पंचायत में जो विवाद चल रहा है उससे अब यहां पर ग्रामीणों में खासा रोष है, लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार भी इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है.

ये भी पढ़ें: टिकट की आस टूटने पर फूट-फूट कर रोए डॉ. राजेश, सीएम सुक्खू पर लगाया किडनैप करने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details