राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार - Big action by Udaipur Police - BIG ACTION BY UDAIPUR POLICE

Minister Murder Threat Case, मंत्री बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को उदयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. साथ ही पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है.

Minister Murder Threat Case
मंत्री बाबूलाल खराड़ी को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार (ETV BHARAT Udaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 5, 2024, 7:54 PM IST

उदयपुर एसपी योगेश गोयल (ETV BHARAT Udaipur)

उदयपुर. राज्य की भजनलाल सरकार में मंत्री बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी खेरवाड़ा कॉलेज में प्रथम वर्ष बीएससी का छात्र है. साथ ही कैटरिंग का काम करता है. आरोपी की शिनाख्त जितेंद्र कुमार अहारी के रूप में हुई है. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ने राजनीतिक द्वेषता में मंत्री को धमकी दी थी. हालांकि, पुलिस ने किसी सियासी दल का नाम नहीं लिया है. आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर मंत्री बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी दी थी. साथ ही पुलिस की ओर से बताया गया कि जिस अकाउंट से मंत्री को धमकी दी गई थी, उसे 1 मई को बनाया गया था.

इंस्टाग्राम पर दी धमकी : उदयपुर पुलिस ने इंस्टाग्राम से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी जितेंद्र अहारी को आईडेंटिफाई किया. इसके बाद जिले की कोटडा थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी कुछ सियासी लोगों से प्रभावित है और पिछले चुनाव में एक सियासी दल के प्रचार में भी शामिल था. फिलहाल पुलिस आरोपी से इस पूरे मामले को लेकर पूछताछ कर रही है. एसपी ने बताया कि शुक्रवार को मंत्री के गनमैन भीमा ने थाना कोटडा में रिपोर्ट दी थी. वहीं, रिपोर्ट में बताया गया कि मंत्री बाबूलाल खराड़ी को इंस्टाग्राम पर कमेंट कर जान से मारने की धमकी दी गई है. इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की.

इसे भी पढ़ें -राजस्थान के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी, SP ने कही ये बड़ी बात - Death Threat

पुलिस ने तत्काल शुरू की कार्रवाई :मंत्री को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया. एसपी गोयल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा व सीओ राजेंद्र सिंह राठौड़ के सुपरविजन व एसएचओ कोटडा अशोक कुमार चंपावत के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया. वहीं, गठित विशेष टीम ने तकनीकी मदद से आरोपी की पहचान की और फिर उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इधर, आरोपी को कोर्ट में पेश कर पीसी पर लिया गया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो इंस्टाग्राम पर अन्य नाम से आईडी बनाया है. चुनाव के दौरान प्रचार व राजनीतिक विचारधाराओं से प्रभावित होकर उसने ये धमकी दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details