काशीपुर:उधमसिंह नगर के काशीपुर में स्कूली छात्रा पर धारदार हथियार से हमला करने के मामले में जेल गए आरोपी युवक जमानत पर रिहा हो गया. हैरानी की बात ये है कि जब वो घर पर आया तो उसका ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत कर जश्न मनाया गया. इतना ही नहीं, आतिशबाजी भी की गई. जश्न मनाते हुए आरोपी युवक के साथियों ने वीडियो भी बनाया. आरोप है कि युवक ने पीड़ित परिवार को भी धमकाया. हालांकि, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया. साथ ही चालान कर छोड़ दिया है.
12 फरवरी कोट्यूशन जा रही छात्रा पर फरदीन ने धारदार हथियार से किया था हमला:गौर हो कि 3 महीने पहले 12 फरवरी को काशीपुर के एक मोहल्ले में बहन के साथ ट्यूशन जा रही छात्रा पर उसके पड़ोस में ही रहने वाले युवक फरदीन ने धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या का प्रयास किया था. इस घटना का हिंदूवादी संगठनों के जोरदार विरोध किया. तब पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जानलेवा हमला करने के आरोप में मुख्य आरोपी फरदीन और उसके भाई आकिब के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 354, 452, 325, 307, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया था. फिर आरोपी युवक फरदीन और उसके भाई को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया. वहीं, आरोपी के घर के कुछ हिस्से पर पुलिस ने बुलडोजर भी चलाया गया था.
24 मई को आरोपी फरदीन और उसके भाई आकिब को मिली जमानत:वहीं, बीती 24 मई को कोर्ट से दोनों भाइयों को जमानत मिली. जिसके बाद दोनों के घर पहुंचने पर परिजनों और अन्य लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी कर उनका बकायदा हीरो की तरह स्वागत किया. बाइक के साथ निकले जुलूस का वीडियो भी सामने आया. ये वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठन विरोध में उतर आए, जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.
ढोल नगाड़े बजाते हुए पीड़िता के घर के बाहर पहुंचे आरोपी:वहीं, मामले में पीड़िता के पिता ने एक बार फिर से पुलिस तहरीर दी. जिसमें उन्होंने बताया कि 25 मई रात में जब वो अपने परिवार के साथ अपने घर में सो रहे थे तो ढोल नगाड़ों और शोर की आवाज से उनकी आंख खुली. जब उन्होंने बाहर झांक कर देखा तो आरोपी आकिब और साहिल अपने दर्जनों साथियों के साथ ढोल नगाड़े बजाते हुए धार्मिक नारे लगाने लगे.