पीलीभीत : जिले में पिज्जा हब के अंदर नर्स का शव बाथरूम के अंदर मिलने के मामले में पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी. इस दौरान पीलीभीत में आरोपी ने गांव से कुछ ही दूरी पर आत्महत्या कर ली. शनिवार सुबह मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल, पीलीभीत के पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक मोहल्ले की रहने वाली युवती का शव बीते दिनों शाहजहांपुर जिले में पिज्जा हब के अंदर बाथरूम में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला था. पूरे मामले में पुलिस ने युवती के साथ आए आरोपी शिवम शुक्ला के खिलाफ हत्या करने का मामला पंजीकृत किया था. मुकदमा दर्ज करने के बाद शाहजहांपुर पुलिस पीलीभीत के रहने वाले आरोपी की तलाश कर रही थी.
शुक्रवार को शाहजहांपुर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पीलीभीत के पंडरिया गांव में दबिश देने पहुंची थी. लेकिन, पुलिस को आरोपी नहीं मिला. शनिवार सुबह लोग जब शौच करने के लिए गांव के बाहर निकले तो आरोपी शिवम शुक्ला का शव मिला. पूरे मामले की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पूरनपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने सुसाइड करने से पहले एक वीडियो बनाकर नर्स की हत्या किए जाने की बात कबूल की है. यह वीडियो पुलिस के पास मौजूद है. मामले पर जानकारी देते हुए पूरनपुर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार शुक्ला ने बताया एक आरोपी ने सुसाइड किया है, शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें : रेस्टोरेंट में प्रेमी ने गला दबाकर प्रेमिका को मार डाला, युवक के साथ पिज्जा खाने गई थी युवती - Murder Of Nurse In Shahjahanpur
यह भी पढ़ें : प्यार में परिवार बना रोड़ा तो प्रेमी-प्रेमिका ने एक साथ दे दी जान, गांव के बाहर मिले दोनों के शव - Lover Couple Commits Suicide