कुचामनसिटी: डीडवाना पुलिस और साइबर सिक्योरिटी ब्यूरो हैदराबाद की संयुक्त टीम ने साइबर ठगी के मामले में प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी लोकेश शर्मा को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ हैदराबाद के कई पुलिस थानों में करोड़ों रुपये की साइबर ठगी के मामले दर्ज हैं.
डीडवाना थाना प्रभारी नन्दलाल रिणवा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के पास से साइबर ठगी में प्रयुक्त मोबाइल, सिम कार्ड, हार्ड डिस्क और लेन-देन के हिसाब की डायरियां बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी को हैदराबाद पुलिस को सुपुर्द किया गया है. जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, डिप्टी धर्म पूनिया के सुपरविजन में थाना प्रभारी नन्दलाल रिणवा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है. वांछित आरोपी लोकेश शर्मा केराप हाल इन्टरप्राईजेज ई मित्र बालाजी मार्केट डीडवाना का निवासी है.