राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करोड़ों की साइबर ठगी का आरोपी डीडवाना से गिरफ्तार, हैदराबाद पुलिस ले गई साथ - Cyber fraud Accused Arrested

हैदराबाद शहर सहित कई थानों में करोड़ों रुपयों की साइबर ठगी के एक आरोपी को डीडवाना पुलिस ने डीडवाना कस्बे से गिरफ्तार कर हैदराबाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया. यहां जानिए पूरा मामला...

CYBER FRAUD ACCUSED ARRESTED
साइबर ठगी का आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat didwana)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 15, 2024, 3:19 PM IST

कुचामनसिटी: डीडवाना पुलिस और साइबर सिक्योरिटी ब्यूरो हैदराबाद की संयुक्त टीम ने साइबर ठगी के मामले में प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी लोकेश शर्मा को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ हैदराबाद के कई पुलिस थानों में करोड़ों रुपये की साइबर ठगी के मामले दर्ज हैं.

डीडवाना थाना प्रभारी नन्दलाल रिणवा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के पास से साइबर ठगी में प्रयुक्त मोबाइल, सिम कार्ड, हार्ड डिस्क और लेन-देन के हिसाब की डायरियां बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी को हैदराबाद पुलिस को सुपुर्द किया गया है. जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, डिप्टी धर्म पूनिया के सुपरविजन में थाना प्रभारी नन्दलाल रिणवा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है. वांछित आरोपी लोकेश शर्मा केराप हाल इन्टरप्राईजेज ई मित्र बालाजी मार्केट डीडवाना का निवासी है.

इसे भी पढ़ें :साइबर फ्रॉड हुआ तो 'संचारसाथी' पर 'चक्षु' बनेगा मददगार, एक क्लिक पर ऐसे कर सकते हैं रिपोर्ट - Cyber Crime

हैदराबाद से टीम आई थी पकड़ने : उन्होंने बताया कि डीवाइईएसपी वेणुगोपाल रेड्डी और साइबर सिक्योरिटी ब्यूरो हैदराबाद टीम पुलिस थाना करीमनगर के एक प्रकरण में वांछित आरोपी की तलाश के लिए डीडवाना आए. वेणुगोपाल रेड्डी ने उनको जानकारी दी कि आरोपी लोकेश शर्मा के खिलाफ पुलिस थाना करीमनगर व हैदराबाद के कई अन्य थानों में करोड़ों रुपये की साइबर ठगी के प्रकरण दर्ज हैं, जिसमें वह वांछित है. जिस पर पुलिस थाना डीडवाना टीम ने वांछित आरोपी लोकेश शर्मा को कस्बा डीडवाना से दस्तयाब कर हैदराबाद टीम को सुपुर्द कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details