दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के कारोबारी से धोखाधड़ी करने का आरोपी कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार - Arrested for cheating businessman - ARRESTED FOR CHEATING BUSINESSMAN

दिल्ली के कारोबारी से धोखाधड़ी करने के आरोपी को पुलिस ने कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. आरोपी कोलकाता से फ्लाइट के जरिए बैंकॉक भागने की फिराक में था.

आरोपी कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार
आरोपी कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 23, 2024, 8:49 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाःदिल्ली के व्यापारी से 92 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पिछले कई महीनों से वांछित आरोपी को थाना फेस दो पुलिस ने कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी कोलकाता से फ्लाइट के जरिए बैंकॉक भागने की फिराक में था. ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर आरोपी को पुलिस नोएडा लेकर आई और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

फेज दो थाना प्रभारी विन्ध्याचल तिवारी ने बताया कि दिल्ली के हेतल वर्मा की फेज दो थाना क्षेत्र में फर्नीचर की फैक्टरी है. आरोपी अभिषेक गोयल ने फंड व लोन दिलाने के नाम पर हेतल वर्मा के 92 लाख रुपए हड़प लिए थे. पैसे रखने के बाद आरोपी ने उद्यमी को जान से मारने की धमकी भी दी थी. इसकी शिकायत कारोबारी ने सेंट्रल नोएडा पुलिस से की थी. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही अभिषेक गोयल लगातार फरार चल रहा था.

पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. लंबे समय से फरार रहने के चलते सेंट्रल नोएडा पुलिस ने बीते साल आरोपी अभिषेक गोयल के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था. जब अभिषेक कोलकाता से फ्लाइट के जरिए बैंकॉक जाने की फिराक में था, तभी एमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ की. लुकआउट नोटिस के कारण आरोपी की तस्वीर भी विभाग के पास थी.

इसके बाद आरोपी के बारे में फेज दो थाना प्रभारी को सूचित किया गया. उसी रात फ्लाइट से फेज दो थाने की टीम कोलकाता रवाना हुई और अगले दिन स्थानीय कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर मंगलवार को नोएडा ले आई. इसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया. आरोपी महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि वह धोखाधड़ी के मामले में पुणे से भी जेल जा चुका है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.

यह भी पढ़ेंःगाजियाबाद पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को दबोचा, 23 राज्यों में 22 करोड़ की ठगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details