नई दिल्ली:उत्तरी जिला के लाहौरी गेट थाना पुलिस ने कपड़ा कारोबारी से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में एक आरोपी को जामा मस्जिद इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अमन कुरैशी के रूप में हुई है. पुलिस इस वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश में जुटी है. डीसीपी मनोज कुमार मीना ने बताया कि कटरा नील में पीड़ित की कपड़े की दुकान है. वह बुधवार को दुकान पर बैठा था. तभी एक शख्स मुंह पर नकाब लगाकर आया और एक पर्ची फेंक कर भाग गया. पर्ची में 50 लाख रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. पर्ची में रंगदारी की रकम जामा मस्जिद के पास पहुंचाने को कहा गया था.
पीड़ित की शिकायत पर लाहौरी गेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की. धमकी वाले नंबर की जांच की गई तो पता चला कि फोन पानीपत और बहादुरगढ़ से किया गया था. बदमाशों ने धमकी देने के लिए मजदूरे के फोन का इस्तेमाल किया था. फिर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच करते हुए टेक्निकल सर्विलांस की मदद से उस फोन नंबर की तलाश की जो बहादुरगढ़, पानीपत, चांदनी चौक और जामा मस्जिद चारों इलाके में अलग-अलग समय पर एक्टिव था. फिर सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से अमन कुरैशी को मुजफ्फरनगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.