कुचामनसिटी.डीडवाना कुचामन जिले के नावां थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग को अगवा कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया है. एसपी राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि आरोपी नाबालिग पर शादी करने का दबाव बना रहा था, लेकिन उसने शादी करने से इनकार कर दिया. इस पर आरोपी ने उसे अगवा कर लिया. उसके बाद शनिवार को दातारामगढ़ क्षेत्र से नाबालिग का शव बरामद हुआ. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया.
वहीं, इस मामले में मृतका के भाई ने नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. साथ ही शव मिलने के बाद मृतका के परिजनों ने रामगढ़ थाने के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं मृतका के भाई ने टॉवर पर चढ़कर हाई प्रोफाइल ड्रामा भी किया, जिसमें डीडवाना जिले के एसपी, डीएसपी एएसपी सहित कई थानों की पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी और मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की गई. वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी में नावां थाने के आसूचना अधिकारी प्रेमचन्द और मारोठ थाने के हेड कांस्टेबल शम्भू सिंह की अहम भूमिका रही.