जोधपुर:एयरपोर्ट थाना पुलिस ने तीन वारंट में वांछित को पकड़ने के लिए आरोपी के घर दबिश दी. इस पर परिजनों ने पुलिस को बंधक बनाकर ना केवल उनके साथ मारपीट की, बल्कि आरोपी को भी वहां से भगा दिया. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाया. जबकि फरार वांछित आरोपी की तलाश में पुलिस ने टीमें लगा दी हैं.
एयरपोर्ट थाने के कांस्टेबल नागौर के गोटन स्थित हरसोलाव निवासी धर्माराम (33) ने रिपोर्ट दी. इसमें बताया कि वह शुक्रवार को अपनी टीम के साथ परीक्षा केंद्रों पर चेकिंग कर रहे थे. तभी जयपुर के एनआई एक्ट के एक मामले में वांछित चल रहे आरोपी एयरपोर्ट के विनायकिया निवासी प्रह्लाद सिंह पुत्र गुलाब सिंह की घर पर होने की सूचना मिली. आरोपी प्रह्लाद सिंह तीन गिरफ्तारी वारंट में वांछित भी है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए रवाना हुए. इसके बाद हैड कांस्टेबल श्रवणराम और चालक संपतराम वारंटी के घर के पास पहुंचे. तब सिविल ड्रेस पहने होने के चलते हैड कांस्टेबल श्रवणराम ने कांस्टेबल धर्माराम को आरोपी के घर भेजा. जहां पर आरोपी प्रह्लाद घर पर ही था.