उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दोस्त ने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने दबोचा तो खोले राज - accused arrested in murder case

Shashank Dobhal murder case शशांक डोभाल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. दरअसल दो आरोपियों को मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर हाइवे फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों आरोपी शशांक डोभाल (मृतक) के दोस्त हैं.

Shashank Dobhal murder case
शशांक डोभाल हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 29, 2024, 10:38 PM IST

Updated : Aug 29, 2024, 10:44 PM IST

काशीपुर:थाना आईटीआई क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुए शशांक डोभाल हत्याकांड में पुलिस ने मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर हाइवे फ्लाईओवर के नीचे से दीपक यादव और शिखर सक्सेना को गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी शशांक डोभाल (मृतक) के दोस्त हैं. मामले में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

दोस्त ने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट (video-ETV Bharat)

पानी में मिला था शशांक डोभाल का शव:बता दें कि बीते 27 अगस्त को नगर के खड़कपुर देवीपुरा में पुलिस को पानी में एक युवक का शव होने की सूचना मिली थी. शव की शिनाख्त शशांक डोभाल पुत्र कृष्ण कुमार निवासी आवास विकास के रूप में हुई थी. मृतक युवक की शिनाख्त परिजनों ने की थी. परिजनों ने शशांक की हत्या का संदेह व्यक्त करते हुए थाना आईटीआई पुलिस को तहरीर दी थी. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच कर आज शशांक डोभाल (मृतक) के दोस्त दीपक यादव और शिखर सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया है.

नशा करते वक्त तीनों में हुई थी बहस:पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि मृतक शशांक डोभाल उनका दोस्त था और हम साथ में स्मैक का नशा करते थे, जिसके चलते शशांक डोभाल (मृतक) उनका कुछ पैसों का कर्जदार बना हुआ था. घटना वाले दिन तीनों ने साथ में स्मैक का नशा किया, तभी पैसों का तकादा करने पर कहासुनी हो गई. जिसके बाद खाली पड़े प्लॉट, जिसमें पानी भरा हुआ था, उसमें एक आरोपी ने शशांक डोभाल को धक्का दे दिया. ज्यादा नशे के कारण शशांक वहां से निकल नहीं पाया और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद दोनों वहां से भाग गए.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 29, 2024, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details