उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला के खुदकुशी के बाद एक्शन में पुलिस, दहेज लोभी पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार - dowry harassment case - DOWRY HARASSMENT CASE

Dehradun Doiwala Dowry Harassment Case पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के मामले में महिला के पति और ससुर को गिरफ्तार किया है. बीते दिनों महिला ने तंग आकर खुदकुशी कर ली थी. जिसके बाद यवती के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है.

Dehradun Doiwala Dowry Harassment Case
पुलिस ने दहेज लोभी पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार (Photo-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 5, 2024, 7:15 AM IST

डोईवाला:पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दहेज की मांग को लेकर बीते दिनों एक महिला ने खुदकुशी कर ली थी. महिला के पिता ने पति,सास,ससुर और जेठ पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

महिला ने तंग आकर की खुदकुशी:डोईवाला कोतवाल प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि पापतोली थलीसैंण जिला पौड़ी गढ़वाल निवासी महिला के पिता ने डोईवाला कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि डोईवाला के कासरो स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर उनकी 23 वर्षीय बेटी का शव मिला. उसकी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. पिता ने बताया कि उनकी बेटी को ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. जिससे तंग आकर उसने खुदकुशी कर ली.

ससुराल वाले कर रहे थे दहेज की मांग:उन्होंने बताया कि उनकी बेटी का युवक से विवाह 17 नवंबर 2023 को हुआ था. विवाह के समय उन्होंने सामर्थ्य के अनुसार सब कुछ दिया. उसके बाद भी उनकी बेटी को पति, सास, ससुर व जेठ दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. जिससे तंग आकर उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है. वहीं डोईवाला कोतवाल प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि पीड़ित पिता के प्रार्थना पत्र के आधार पर मर्तका के पति और ससुर को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है.

पढ़ें-दहेज उत्पीड़न का विवाद सुलझाने बुलाई गई पंचायत में दुल्हन के परिवार पर हमला, पिता समेत 5 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details