उत्तराखंड

uttarakhand

फर्जी अधिकारी बनकर महिला से 8 लाख रुपए की ठगी, हरियाणा से पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी - Thug arrested from Haryana

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 11, 2024, 7:10 PM IST

Thug arrested from Haryana श्रीगर में महिला के साथ 8 लाख रुपए की धोखाधड़ी मामले में आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार हुआ है. आरोपी ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर महिला के खिलाफ केस दर्ज करने के नाम पर धोखाधड़ी की थी.

Thug arrested from Haryana
हरियाणा से ठग गिरफ्तार (photo- ETV Bharat)

श्रीनगर:फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर मुकदमा दर्ज करने का डर दिखाकर महिला से 8 लाख रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था, जिससे उसके खिलाफ 5000 रुपए का ईनाम भी घोषित किया गया था.

फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर महिला के साथ ठगी:बता दें कि कोतवाली श्रीनगर में 9 अप्रैल को स्थानीय निवासी शोभा ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें बताया गया था कि किसी अज्ञात आरोपी द्वारा उसको पुलिस की गिरफ्तारी का भय दिखाकर डरा-धमकाकर उससे लगभग 8 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई है. शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी विनोद कुमार( उम्र 48 वर्ष) को हरियाणा से गिरफ्तार किया.

आरोपी बार-बार बदल रहा था ठिकाने:एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच शुरू की गई थी. आरोपी बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था. आखिरकार आरोपी विनोद कुमार को हरियाणा से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के साथ कभी भी कोई ऑनलाइन ठगी होती है, तो वो तुंरत थाने में शिकायत दर्ज करवाए, ताकि कार्रवाई की जा सके.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details