श्रीनगर:फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर मुकदमा दर्ज करने का डर दिखाकर महिला से 8 लाख रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था, जिससे उसके खिलाफ 5000 रुपए का ईनाम भी घोषित किया गया था.
फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर महिला के साथ ठगी:बता दें कि कोतवाली श्रीनगर में 9 अप्रैल को स्थानीय निवासी शोभा ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें बताया गया था कि किसी अज्ञात आरोपी द्वारा उसको पुलिस की गिरफ्तारी का भय दिखाकर डरा-धमकाकर उससे लगभग 8 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई है. शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी विनोद कुमार( उम्र 48 वर्ष) को हरियाणा से गिरफ्तार किया.