उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महंगे शौक को पूरा करने की चाहत ने BCA के छात्र को बनाया लुटेरा, साथी के साथ बनाया था लूट का प्लान - ROBBERS ARRESTED IN DEHRADUN

ज्वैलरी शॉप में लूट का प्रयास करने वाले 2 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. आरोपियों में से एक बीसीए का छात्र है.

ROBBERS ARRESTED IN DEHRADUN
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 12, 2024, 6:48 PM IST

देहरादून: कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र में खुखरी की नोक पर ज्वैलरी शॉप में लूट का प्रयास करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गोरखपुर चौक से गिरफ्तार किया है. आरोपियों द्वारा अपने ऊपर चढ़े उधार को चुकाने के लिए लूट की योजना बनाई गई थी. बताया जा रहा है कि अपने महंगे शौकों को पूरा करने के लिए आरोपियों ने कई लोगों से रुपए उधार लिए थे.

11 अक्टूबर की रात कोतवाली पटेलनगर पुलिस को सूचना मिली कि गोरखपुर चौक के पास एक सुनार की दुकान पर दो लड़कों द्वारा खुखरी का डर दिखाकर लूट का प्रयास किया गया है. सूचना मिलने के बाद आईएसबीटी पुलिस फोर्स घटनास्थल गोरखपुर चौक से आगे पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने अपना नाम सिद्वार्थ मेहरा और सानिध्य गुरुंग उर्फ मन्नु गुरुंग बताया है.

पूछताछ में आरोपी सिद्धार्थ ने बताया कि अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए उसके द्वारा कई लोगों से उधार रुपए लिए गए थे, जिससे उसके ऊपर लगातार उधार वापस करने का दबाव था. ऐसे में अपनी उधारी चुकाने के लिए उसने लूट की योजना बनाई थी. घटना को अंजाम देने के लिए खुखरी की व्यवस्था उसके साथी सानिध्य ने की थी. योजना के मुताबिक दोनों गोरखपुर स्थित एक ज्वैलरी की शॉप में लूट के लिए गए थे, लेकिन घटना को अंजाम देने से पहले ही पकड़े गये.

आईएसबीटी चौकी प्रभारी देवेश खुगशाल ने बताया है कि पकड़े गए दोनों आरोपियों में से सिद्वार्थ मेहरा देहरादून की नामी यूनिवर्सिटी में बीसीए का छात्र है, जबकि दूसरा युवक पिज्जा शॉप में काम करता है. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना पटेलनगर पर लूट का प्रयास और आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details