करनाल राइस मिल में धान उतारते समय हादसा, एक मजदूर की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल - Laborer Dies in Karnal Rice Mill
Laborer Dies in Karnal Rice Mill: करनाल की राइस मिल में दो मजदूर हादसे का शिकार हो गये. इस दौरान एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है. हादसा उस समय हुआ जब मजदूर ट्रैक्टर से धान उतार रहे थे.
करनाल: सीएम सिटी करनाल में शुक्रवार को एक दुखद घटना सामने आई. बीती रात करनाल के तरावड़ी कस्बे में एक राइस मिल में ट्रक से दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में से एक की मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के मोर्चेरी में भेज दिया.
जानकारी के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात तरावड़ी के एक राइस मिल में कुछ मजदूर धान उतारने के लिए गए हुए थे. ट्रैक्टर ट्राली से धान उतारने के बाद दो मजदूर राजू और रोशन लाल ट्रॉली का डाला बंद कर रहे थे. इसी दौरान वहां पर धान से भरे हुए ट्रक को ड्राइवर बैक कर रहा था. ट्रक ड्राइवर ने देखा नहीं और राजू और रोशन नाम के दो मजदूर ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक के बीच में फंस गये.
हादसे के बाद दोनों घायल मजदूरों को करनाल के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. बाद में डॉक्टरों उनको कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया. इलाज के दौरान घायल राजू की मौत हो गई. जबकि रोशन की हालत गंभीर है. कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है.
मृतक मजदूर राजू के भाई रामशरण ने बताया कि राजू की उम्र करीब 40 वर्ष थी. वे मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. राजू पिछले कई साल से करनाल की राइस मिल में मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था. राजू के परिवार में उसकी पत्नी और चार बच्चे हैं. इस हादसे से परिवार में मातम छाया हुआ है.
तरावड़ी थाना के जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस को दो मजदूरों के घायल होने की सूचना मिली थी. जिसमें से राजू नामक मजदूर की मौत हो चुकी है, जबकि रोशन लाल नामक मजदूर गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है. घायल का इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने दुर्घटना करने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया है. वहीं ट्रक चालक और हेल्पर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. परिवार वालों के बयान दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जा रही है.