लखनऊ: महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार को बड़ा रेल हादसा हो गया. इसमें लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बाद यात्रियों ने डरकर ट्रेन से छलांग लगा दी. इसके बाद दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन ने कई लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में अब तक 6 लोगों के मरने की खबर सामने आ रही है.
घटना की जानकारी मिलते ही पूर्वोत्तर रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर 8957409292 जारी किया है. जिस पर रेल यात्रियों के बारे में जानकारी ली जा सकती है. वहीं हादसे पर उत्तर प्रदेश सरकार ने यात्रियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. मामले पर खुद सीएम योगी ने संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उत्तर प्रदेश से जुड़े यात्रियों के के संबंध में अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं.
सीएमओ लखनऊ की ओर से जारी संदेश में लिखा कि 'जलगांव, महाराष्ट्र में हुए ट्रेन हादसे पर सीएम योगी ने दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने दुर्घटना में दिवंगत लोगों की आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल यात्रियों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं.