सुल्तानपुर : यूपी के सुलतानपुर के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया. हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कूरेभार थाना क्षेत्र अंतर्गत सेउर गांव के समीप हुआ. लखनऊ से बिहार की तरफ जा रही कार डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, हादसे में घायल को अस्पताल भेजा गया.
बिहार के आराका रहने वाला परिवारहरियाणाकेबल्लभगढ़ में एक शादी समारोह में हिस्सा लेने गया था. यहां से परिवार कार से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होकर लौट रहा था. कार जिले के कूरेभार थाना अंतर्गत सेउर के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकरा गई. इससे कार में सवार दंपत्ति समेत तीन की मौके पर मौत हो गई. जबकि, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक, कार पर सवार राम चंद्र गुप्ता (55 वर्ष), उनकी पत्नी माया देवी (52 वर्ष) और चिंता देवी (51 वर्ष) पत्नी श्याम बिहारी की मौत हो गई.