उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे पर सुनगर के पास पहाड़ी से एक बोल्डर गाड़ी के उपर गिरने से एक यात्री की मौत हो गई. वाहन में मध्य प्रदेश के 8 तीर्थयात्री सवार थे. बोल्डर आने से तीर्थयात्रियों में हडकंप मच गया. जिसके बाद चालक की सूझबूझ से वाहन को दूसरी ओर लेकर सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थान पर ले गया. इसके अलावा जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में आंधी-तूफान से एक आवासीय मकान की छत उड़ गई. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. उधर, यमुनोत्री हाईवे पर ओजरी डबरकोट में बारिश के बीच मलबा व पत्थर आने से यमुनोत्री हाईवे बंद हो गया. जिस पर यात्री वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है.
बोल्डर गिरने से एमपी के तीर्थयात्री की मौत:सोमवार देर शाम गंगोत्री धाम जा रहे मध्य प्रदेश के यात्रियों के वाहन पर सुनगर के समीप पहाड़ी से एक बोल्डर आ गिरा. जिसमें वाहन में आगे बैठे एक यात्री को गंभीर चोट आई. वहीं वाहन चालक ने अपनी सूझबूझ से वाहन को वहां से निकालकर घायल यात्रियों को गंगनानी स्थित एक निजी क्लिनिक में पहुंचाया. जहां पर यात्री उमेश रैकवार पुत्र महेश रैकवार उम्र 30 वर्ष को मृत घोषित कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने इस संबंध में शव को ले जाने के लिए 108 को बुलाया, लेकिन 108 ने शव को ले जाने से मना कर दिया. जिसके बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने जाम लगा दिया. स्थिति को देखते हुए 108 कर्मी शव ले जाने के लिए तैयार हुए.