आगरा :आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार को बेकाबू बोलेरो डिवाइडर पर चढ़ गई. इसके बाद कार पलट कर कार से भिड़ गई. आमने-सामने भीषण टक्कर में दोनों कार में सवार एक महिला समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें गम्भीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई.
आगरा के फतेहाबाद थाने के इंस्पेक्टर राकेश कुमार चौहान के अनुसार आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे स्थित 29 किलोमीटर पर सोमवार करीब 10 बजे लखनऊ की तरफ से बोलेरो कार आ रही थी. बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने से बोलेरो अचानक बेकाबू हो गई और डिवाडर से टकराकर रांग साइड पलट गई. इसी दौरान दूसरी तरफ आगरा की तरफ से आ रही कार से भिड़ गई. हादसे में दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार महिला समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यूपीडा और फतेहाबाद पुलिस टीम ने सभी को एंबुलेंस से आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया. जहां पर उपचार के दौरान तीन लोग की मौत हो गई. पुलिस उनकी पहचान में लगी है.