फतेहाबाद: जिले के भट्टू क्षेत्र में डीएपी से भरे एक बड़े ट्रॉले में आग लग गई. इस घटना में ट्रॉले का कैबिन पूरी तरह जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर जल्द ही काबू पा लिया, जिस कारण ट्रॉले की बॉडी और डीएपी जलने से बच गई.
टायर फटने से लगी आग : जानकारी के अनुसार भट्टू के कृभको सेंटर से कुकड़ांवाली गांव के सेंटर पर डीएपी के बैग बिक्री के लिए भेजे जाने थे. इसके लिए आज सुबह एक ट्रॉला बुलवाकर उसमें 600 बैग लोड किए गए. ट्रॉला चालक गाड़ी लोड कर निकला और फतेहाबाद रोड पर गांव मेहुवाला के मोड़ पर पहुंचा तो अचानक ट्रॉले पर उसने बैलेंस खो दिया, जिसके चलते गाड़ी सड़क से उतरकर पेड़ से जा टकराई. इसके चलते ट्रॉले का टायर फट गया और धमाके से ट्रॉले में आग लग गई.