उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा एक्सप्रेस वे कार्य में लगे ट्रक की टक्कर से हुई महिला की मौत, पुलिस ने भेजा नोटिस

Accident in Raebareli : सड़क पार करने के दौरान दुर्घटना हुई. पुलिस ने गंगा एक्सप्रेस वे के अधिकारियों को नोटिस भेजा.

रायबरेली सड़क दुर्घटना में महिला की मौत.
रायबरेली सड़क दुर्घटना में महिला की मौत. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 13, 2024, 2:31 PM IST

रायबरेली : ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को सड़क दुर्घटना एक महिला की मौत हो गई. महिला सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान गंगा एक्सप्रेस वे कार्य में लगे बेकाबू डंपर ने उसे रौंद दिया. हादसे के बाद डंपर चालक वाहन समेत फरार हो गया. पुलिस ने गंगा एक्सप्रेस वे के अधिकारियों को नोटिस भेज कर डंपर और चालक को सरेंडर करने को कहा है.

रायबरेली में अनियंत्रित डंपर की टक्कर से हादसा चड़रई चौराहे के पास हुआ. चड़रई कस्बे की रहने वाली सुनीता (45) किसी काम से सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान बेकाबू डंपर रौंदता हुआ चला गया. आसपास के लोगों ने दुर्घटना देख शोर मचाया तो अन्य लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंचे पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

ऊंचाहार थाना अध्यक्ष के अनुसार दुर्घटना चड़रई चौराहे कस्बे में हुई. यहां पर रहने वाली सुनीता (45) अपने व्यक्तिगत कार्य से घर से निकाल कर सड़क पार कर दूसरी तरफ जा रही थी. इस दौरान तेज गति से आ रहे डंपर ने उसे रौंद दिया. दुर्घटना में सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि डंपर गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य के लिए मिट्टी ढो रहा था. इस मामले में गंगा एक्सप्रेस वे के अधिकारियों को सूचना देते हुए नोटिस जारी कर डंपर और चालक को चिह्नित करके थाने में सरेंडर करवाने का कहा गया है. पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : यूपी में तेज रफ्तार का कहर: रायबरेली में कार ने एक परिवार के 5 लोगों को रौंदा, पति-पत्नी और तीन बच्चों की मौत - Rae Bareli Road Accident

यह भी पढ़ें : यूपी में तेज रफ्तार का कहर: बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर, 6 लोगों की मौत - UNNAO ROAD ACCIDENT

ABOUT THE AUTHOR

...view details