मिर्जापुर:यूपी के मिर्जापुर जिले के रीवा-वाराणसी हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया. प्रयागराज महाकुंभ में संगम स्नान करके बनारस जा रही तेलंगाना के श्रद्धालुओं की कार बाइक से टकराकर ट्रक में जा घुसी. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 3 लोग कार सवार थे, जो तेलंगाना के रहने वाले थे.
हादस मिर्जापुर जनपद के रीवा-वाराणसी नेशनल हाईवे के लालगंज थाना क्षेत्र के तुलसी गांव के किसान ढाबा के पास रविवार देर रात हुआ. कार बाइक सवार को टक्कर मारते हुए आगे जा रही ट्रक में पीछे से घुस गई. हादसे में कार सवार 6 लोगों में से 4 और बाइक सवार तीन घायल लोग घायल हो गए. सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया. तीन की हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा कि तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के 6 लोग प्रयागराज से संगम स्नान कर वाराणसी काशी दर्शन करने जा रहे थे. मिर्जापुर लालगंज थाना क्षेत्र के तुलसी गांव के किसान ढाबा के पास पहुंचने पर आगे जा रहे बाइक सवार को टक्कर मारते हुए आगे चल रही ट्रक में कार घुस गई.