मथुरा : गोविंद नगर थाना क्षेत्र की नई बस्ती में रविवार देर रात एक मकान भरभरा कर ढह गया. मकान के मलबे में एक ही परिवार के छह दर्जन लोग दब गए. हादसे देखस आसपास के लोग दौड़ कर पहुंचे और किसी तरह मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास किय और घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा. हादसे में तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई.
बताया गया कि रविवार रात लगभग दो बजे नई बस्ती क्षेत्र में जफर चुन्नी का मकान अचानक से ढह गया. मकान का पूरा मलबा आस मोहम्मद के मकान पर गिर पड़ा. जिसके चलते आस मोहम्मद (38), उसकी पत्नी सुकाना (35), आस मोहम्मद की बेटी आईशा (6) एवं बेटी सुमाइना (3) और बेटा सोनू (9) घायल हो गए.
घटना की जानकारी होते ही पड़ोसी मौके पर पहुंचे और मलबा हटाना शुरू किया. इसी दौरान ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मलबे से सभी को निकाला और अस्पताल भेजा. जहां चिकित्सकों ने तीन साल की मासूम सुमाइना को मृत घोषित कर दिया. पुलिस के अनुसार अन्य घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है. डाॅक्टरों के अनुसार सभी घायलों की हालत ठीक है. जल्द ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.